Bokaro News : केसीसी के लिए एलपीसी की जरूरत नहीं : एसडीएम

Bokaro News : प्रखंड स्तरीय परस्पर सहयोग अभियान के तहत गोमिया प्रखंड के सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधकों की बैठक बीडीओ कार्यालय में शुक्रवार को हुई.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 27, 2025 12:31 AM

ललपनिया, प्रखंड स्तरीय परस्पर सहयोग अभियान के तहत गोमिया प्रखंड के सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधकों की बैठक बीडीओ कार्यालय में शुक्रवार को हुई. एलडीएम और बीडीओ महादेव कुमार महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. केसीसी स्वीकृति व केसीसी ऋण माफी, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) व विद्यार्थियों का बैंक खाता खोलने पर विशेष रूप से चर्चा की गयी. कहा गया कि छोटे बच्चों के खातों के लिए मिनिमम बैलेंस का प्रावधान न रखा जाये. मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों और छात्राओं के खाता को एनपीसीआइ किया जाये. कहा गया कि शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि द्वारा पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के कारण कुछ बच्चों काे छात्रवृत्ति का पैसा नहीं मिल रहा है. किसान क्रेडिट कार्ड के लिए बैंकों में आये आवेदनों को यथाशीघ्र स्वीकृत कर आठ अक्टूबर को होने वाले प्रखंड स्तरीय विशेष शिविर में इस वितरण करें. एसबीआइ ललपनिया की ओर से उठाये गये सवाल पर एलडीएम ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड के लिए एलपीसी की जरूरत नहीं है. किसान को केवल रसीद से लोन दे सकते हैं. मौके पर प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी दीपनारायण रजवार, प्रखंड तकनीकी प्रबंधन बबलू सिंह, बीओआइ गोमिया के प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक, झारखंड ग्रामीण बैंक के प्रबंधक व जनसेवक आदि उपस्थित थे.

एफपीओ को सशक्त बनाने की है जरूरत : डीडीएम

गोमिया प्रखंड अंतर्गत कंडेर के पंचायत भवन में शुक्रवार को गोमिया प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड (एफपीओ) का चौथा वार्षिक सम्मेलन हुआ. मुख्य रूप से डीडीएम फिलमोन बिलोंग उपस्थित थे. एसबीआइ कंडेर के शाखा प्रबंधक शशिकांत कुमार, अरविंद करमाली, मुखिया भानुमती कुमारी मोदी, पंसस सुनीता देवी, समिति के सीओ काशीनाथ महतो, मैनेजर इंद्रनाथ महतो, निदेशक राजेश कुमार महतो ने उद्घाटन किया. डीडीएम ने कहा कि एफपीओ नाबार्ड से संबद्ध संगठन है और इसे सशक्त बनाने की जरूरत है. एफपीओ के माध्यम से किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं और सुविधाएं ले सकते हैं. बोकारो जिला के उपनिदेशक सह बीटीएम बबलू कुमार सिंह ने कृषि विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी. एफपीओ के सीओ ने कहा कि किसानों का जीवन स्तर बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. सदस्य लोकनाथ प्रसाद ने कहा कि बाजार के अभाव में किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है. सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार उपलब्ध कराना चाहिए. शाखा प्रबंधक ने महिला और किसानों को मुद्रा लोन, विश्वकर्मा लोन, केसीसी, बीमा व सुकन्या योजना के बारे में बताया. मौके पर एफपीओ के सदस्य दशरथ महतो, छत्रु महतो, प्रभु महतो, कारीनाथ महतो, कामेश्वर महतो, शनिचरिया देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है