Bokaro News : कालीचरण शर्मा बने बीटीपीएस के नये डीजीएम प्रशासन

Bokaro News : बीटीपीएस के नये डीजीएम प्रशासन कालीचरण शर्मा को बनाया गया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 5, 2025 11:33 PM

बोकारो थर्मल. डीवीसी मुख्यालय कोलकाता द्वारा सोमवार को चार प्रोजेक्टों में नये डीजीएम प्रशासन की पदस्थापना की गयी है. बीटीपीएस के नये डीजीएम प्रशासन कालीचरण शर्मा को बनाया गया है. निवर्तमान डीजीएम प्रशासन बीजी होलकर सीएसआर के डीजीएम बने रहेंगे. सुखमय नायक को कोडरमा, श्रीकांत गेदाला को डीएसटीपीएस अंडाल तथा अंकुर हजारिका को रघुनाथपुर का नया डीजीएम प्रशासन नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है