Jharkhand: कसमार में युवक की अंगुली काटकर फेंकी, 6 किलोमीटर दूर पुलिया के नीचे मिला शव

झारखंड के बोकारो जिला के कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत कसमार-पेटरवार मुख्य पथ पर फार्मटांड़ के पास एक युवक की कटी हुई अंगुली बरामद हुई है. घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून भी पाया गया है. यह अंगुली एवं खून के निशान चट्टी गांव निवासी नागर दे के पुत्र अमित कुमार दे (25) के होने तथा उसकी हत्या कर शव को छुपा देने की आशंका जतायी जा रही है. अमित बुधवार की शाम से लापता है और घटनास्थल पर उसकी बाइक भी बरामद हुई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 11, 2020 5:02 PM

कसमार (बोकारो) : झारखंड के बोकारो जिला के कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत कसमार-पेटरवार मुख्य पथ पर फार्मटांड़ के पास एक युवक की कटी हुई अंगुली बरामद हुई. घटनास्थल पर काफी मात्रा में खून भी मिला. बताया गया कि अंगुली एवं खून के निशान चट्टी गांव निवासी नागर दे के पुत्र अमित कुमार दे (25) के हैं. हत्या कर उसके शव को छिपाये जाने की आशंका जतायी गयी थी. पुलिस ने शाम को मौका-ए-वारदात से 6 किलोमीटर दूर से शव को बरामद कर लिया.

बताया जाता है कि शव कसमार-पेटरवार सीमा पर स्थित बेमरोटांड़ की एक पुलिया के नीचे से शव बरामद हुआ है. गर्दन समेत शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से हमले के दर्जनों निशान शव पर मिले हैं. शव देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि काफी बेरहमी से उसकी हत्या की गयी होगी. कसमार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इससे पूर्व दोपहर को बेरमो एसडीपीओ अंजनी अंजन ने भी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की थी एवं स्थानीय पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया था. जानकारी के अनुसार, गुरुवार अहले सुबह फार्मटांड़ की ओर टहलने के दौरान कतिपय स्थानीय ग्रामीणों को फार्म टांड़ के मैदान में किसी युवक की कटी हुई अंगुली दिखाई पड़ी.

सामने ही काफी मात्रा में खून बिखरे पड़े थे. वहां से थोड़ी ही दूरी पर झाड़ियों में एक बाइक भी पड़ी हुई मिली. ग्रामीणों ने इसकी सूचना कसमार पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं छानबीन में जुट गयी. घटनास्थल पर बरामद बाइक अमित कुमार दे की निकली.

इधर, अमित के बड़े भाई अजित कुमार दे ने बताया कि अमित बुधवार शाम करीब 7 बजे घर से अपनी टीवीएस बाइक (जेएच 09 एफ 7305) से निकला था. शाम 7:56 बजे मोबाइल से उससे काम के सिलसिले में कुछ बातें भी हुई थी. रात 9 बजे तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों की चिंता बढ़ी.

परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. उसके मोबाइल पर भी संपर्क नहीं हुआ. उसके गायब होने की सूचना रात को ही कसमार थाना को दे दी गयी थी. इसी बीच, गुरुवार की सुबह गांव के समीप उसकी कटी अंगुली तथा करीब 20 मीटर दूरी पर एक झाड़ी में उसकी बाइक बरामद हुई.

ग्रामीणों में बताया कि अमित काफी मिलनसार लड़का था. साल भर पहले ही उसकी शादी हुई थी और पत्नी गर्भवती है. आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने दुश्मनीवश उसकी हत्या करके शव को कहीं छुपा दिया गया है. पुलिस के साथ-साथ उसके परिजन एवं सैकड़ों ग्रामीण भी उसकी तलाश में जुटे हैं.

विधायक ने की हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो ने अमित के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने बोकारो एसपी से भी बात की. डॉ लंबोदर ने कहा कि नृशंस तरीके से हत्या करने वाले हत्यारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. विधायक ने घटना पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में वे परिजनों के साथ हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version