Bokaro News : हत्याकांड का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

Bokaro News : पेटरवार के पूर्णाडीह निवासी हेमलाल मुर्मू की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया है.

तेनुघाट ओपी क्षेत्र अंतर्गत तेनुघाट डैम के किनारे एक दिसंबर को मिला शव पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत अलगड्डा टोला पूर्णाडीह निवासी हेमलाल मुर्मू (50 वर्ष) का था और उनकी हत्या हुई थी. पुलिस ने मामले का उद्भेदन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने कार्यालय में शनिवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि मामले में पूर्णाडीह के विशाल कुमार सोरेन और कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत कसमार चट्टी निवासी चंदू डे उर्फ रूपेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त खून लगा बांस का लठ्ठा और घटना में प्रयोग की हुई बाइक भी बरामद किया गया है.

शराब पीने के दौरान हुआ था झगड़ा

एसडीपीओ ने कहा कि दोनों आरोपी हेमलाल मुर्मू के घर पर शराब पी रहे थे और इसी दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. इसके बाद दोनों उसे तेनुघाट डैम किनारे ले गये और हत्या कर शव यहां फेंक दिया था. मामले का उद्भेदन करने वाली पुलिस टीम में जरीडीह अंचल पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, तेनुघाट ओपी प्रभारी भजनलाल महतो, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा, कसमार थाना प्रभारी कुंदन कुमार, तेनुघाट ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक मनोज तिर्की, कुलदीप कुमार राम, रंजन कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By JANAK SINGH CHOUDHARY

JANAK SINGH CHOUDHARY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >