Bokaro News: पुराने परिसीमन के आधार पर ही होगा चास नगर निगम का चुनाव
Bokaro News: झारखंड में नगर निकाय चुनाव अब पुराने परिसीमन के आधार पर ही कराये जाएंगे. राज्य चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि इस बार किसी भी निकाय क्षेत्र या वार्ड की सीमा में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा.
वर्ष 2011 की जनगणना के आधार पर आखिरी बार नगर निकायों का पुनर्गठन वर्ष 2017 में किया गया था. इसलिए चास नगर निगम का चुनाव भी पुराने परिसीमन के आधार पर ही होगा. बता दें कि परिसीमन की प्रक्रिया तीन स्थितियों में होती है, पहला कि जब जनसंख्या का घनत्व बढ़े या नयी जनगणना हो, दूसरा कि जब किसी निकाय क्षेत्र में नयी पंचायत जोड़ी जाये, तीसरा कि जब कोई नगर पंचायत नगर परिषद या नगर निगम में प्रोन्नत हो. वर्तमान समय में इन तीनों में से कोई भी स्थिति चास नगर निगम में नहीं बनी है. इसलिए इस बार चास नगर निगम 35 वार्ड ही होंगे.
चुनाव को लेकर चास शहर के चौक चौराहों हो रही है चर्चा
झारखंड में निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. चास शहर के चौक चौराहों पर चुनाव की चर्चा होने लगी है .लोग अपने अपने पसंदीदा प्रत्याशी को बेहतर बता रहे है. संभावित प्रत्याशी अपने अपने स्तर पर तैयारी कर रहे हैं. राजनीतिक पार्टियां भी कार्यकताओं को एकजुट कर रही हैं. पार्टी आधारित चुनाव होगा या नहीं इसका निर्णय अभी नहीं हुआ है लेकिन चास नगर निगम में भाजपा , कांग्रेस ,झामुमो और जेएलकेएम अपने पार्टी के कार्यकर्ता को जिताने में चुनावी मैदान में जरूर उतरेगी .साथ ही सांसद और विधायक भी चाहेंगे कि उनका समर्थक पार्षद और मेयर बने .कई लोग सोशल मीडिया के माध्यम से मेयर और पार्षद प्रत्याशी घोषित कर चुके है और तैयारी में भी जुट गए है.लेकिन सभी को आरक्षित सीटों की जानकारी का अभी भी इंतजार है. अधिसूचना जारी होने के बाद गतिविधियां और भी तेज होंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
