Bokaro News : वेज रिवीजन को ले एमओयू पिछले चार सालों से है लंबित : तपन सेन

Bokaro News : इस्पात मजदूर मोर्चा सीटू के सम्मेलन में सर्वसम्मति से नयी कार्यकारिणी का गठन

By MANOJ KUMAR | August 25, 2025 12:57 AM

Bokaro News : इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) के 15वें दो दिवसीय सम्मेलन के दूसरे व अंतिम दिन की शुरुआत रविवार को सेक्टर 2 कला केंद्र में बीडी राम, यू झा, बीपी सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. संचालन केएन सिंह ने किया. मौके पर सीटू के राष्ट्रीय महामंत्री तपन सेन ने कहा : 30 जून 2021 की ऐतिहासिक हड़ताल के बाद सेल प्रबंधन चतुराई के साथ अक्तूबर 2021 में बहुमत यूनियन के आधार पर इंटक, एटक व एचएमएस के साथ वेतन समझौता के लिए एक मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग(एमओयू) पर हस्ताक्षर किया. सीटू, प्रबंधन की चतुराई को समझते हुए मेमोरेंडम पर हस्ताक्षर करने से अपने को अलग कर लिया था. इस मेमोरेंडम को मजदूर विरोधी बताया था. हड़ताल सहित कई आंदोलनात्मक कार्यक्रम लिया गया. यह मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग पिछले चार सालों से लंबित है, जो एनजेसीएस की पचास वर्षों के इतिहास में एक अनोखी घटना है. पहले मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग बनने के 10-15 दिनों के अंदर वेतन समझौता संपन्न हो जाता था.

नये लेबर कोड से बन जायेंगे बंधुआ मजदूर :

श्री सेन ने कहा : अब तक वेतन समझौता नहीं होने के कारण सेल के मजदूर वेतन समझौता के वास्तविक लाभ सहित 39 महीने का एरियर आदि वैधानिक लाभों से वंचित हैं. एकतरफा निर्णय लेकर ग्रेच्युटी राशि पर भी सिलिंग लगा दिया है. ठेका मजदूरों की स्थिति भी बदतर है. केंद्र सरकार, जो नया लेबर कोड लेकर आयी है, उससे मजदूर आने वाले समय में बंधुआ मजदूर बनकर रह जायेंगे. सम्मेलन में निजीकरण के खिलाफ, वेज रिवीजन अविलंब करने के लिए, ठेका मजदूरों के शोषण के खिलाफ, ग्रेच्यूटी में सीलिंग के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया गया. धन्यवाद ज्ञापन बीडी प्रसाद ने किया. सम्मेलन में एसडब्ल्यूएफआइ के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा, राज्य सचिव विश्वजीत देव, गुरु प्रसाद बनर्जी, दीपक घोष, बीएन मिश्रा, शशिकांत सिन्हा, भुनेश्वर गोराईं आदि मौजूद थे.

बीडी प्रसाद अध्यक्ष व केएन सिंह बने कार्यकारी अध्यक्ष :

सम्मेलन में 261 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. 21 प्रतिनिधि ने सचिव की रिपोर्ट पर बहस में हिस्सा लिया. सर्वसम्मति से सचिव का रिपोर्ट पारित हुआ. सम्मेलन की अगली कड़ी में यूनियन की नयी कमेटी का चुनाव सर्वसम्मति से ध्वनि मत से पारित किया गया. नयी कमेटी में अध्यक्ष बीडी प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष केएन सिंह, उपाध्यक्ष आरएन सिंह, पवन कुमार, शंकर पोद्दार, महेश प्रसाद सिंह, मुनीलाल मांझी, महामंत्री आरके गोरांई, सचिव अनन्त प्रसाद, मनोज शंकर, अरविंद कुमार, मोतीलाल मांझी, सुरेश साव के साथ 21 सदस्यीय पदाधिकारी व 30 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है