Bokaro News: संडे बाजार गुरुद्वारा में मनाया गया गुरु तेग बहादुर साहेब जी का शहादत दिवस
Bokaro News: गुरु तेग बहादुर साहेब जी महाराज का 350 वां शहादत दिवस संडे बाजार स्थित गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में मंगलवार को मनाया गया. इस अवसर पर तीन दिनों से चल रहे अखंड पाठ का समापन भी हुआ.
मौके पर पश्चिम बंगाल के परवलिया से आई प्रभाजोत कौर ने गुरु तेग बहादुर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहां की श्री गुरु तेग बहादुर जी सिखों के 9 वें गुरु थे. उनका जन्म 1अप्रैल 1621 को पिता श्री हरगोबिंद सहेब माता ननकी के घर में पंजाब के अमृतसर में हुआ गुरु तेग बहादुर जी ने पंजाब के साथ साथ बिहार, बंगाल, असम, यूपी, दिल्ली इत्यादि स्थानों में धर्म प्रचार किया. औरंगजेब के शासन काल में हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए दिल्ली के चांदनी चौक में शहीद हुए उस समय गुरु जी के पुत्र मात्र 9 वर्ष के गुरु गोविंद सिहं जी थे. गुरु तेग बहादुर जी को इसी लिए हिन्द की चादर कहा जाता है. इस अवसर पर बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह, जिप सदस्य टीनू सिंह, राकोमयू नेता सुबोध सिंह पवार, भाजपा नेता विक्रम पांडे, भाकपा नेता आफताब आलम खान, आरसीएमएस नेता वरुण सिंह, अग्रवाल कल्याण महासभा के अनिल अग्रवाल, आजसू के वुचू सिंह सहित कई गणमान्य लोगों ने पहुंच कर मथा टेका. विधायक सहित सभी अतिथियों का गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया. मौके पर आयोजित लंगर में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. आयोजन में बेरमो के आठो गुरुद्वारा गोमिया, बोकारो थर्मल, कथारा, जरंगडीह, जरीडीह बाजार, सन्डे बाजार, जवाहर नगर, करगली के संगत में हिस्सा लिया. मौके पर बेरमो सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह, सचिव अमृतपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, लाल सिंह, शरण सिंह राणा, गुरप्रीत सिंह, बॉबी सिंह, जसपाल सिंह, कमल सिंह, सुरेश शर्मा, राजेंद्र सिंह, मिनी सिंह, गामा सिंह, राजकिरण सिंह, विशाल सिंह, राणा सिंह, हरप्रीत सिंह, हरबंस सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
