Bokaro News : बेहतर कार्य करने वाले मनरेगा कर्मी पुरस्कृत

Bokaro News : झारखंड के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 12, 2025 9:09 PM

ललपनिया, झारखंड के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर गोमिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में ग्रामीण विकास विभाग के तत्वावधान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मनरेगा, ग्रामीण आवास, जलछाजन एवं जेएसएलपीएस से संबंधित योजनाओं की उपलब्धियों और कार्ययोजनाओं पर चर्चा की गयी. बेहतर कार्य करने वाले मनरेगा कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

अधिकारियों ने कहा

बीडीओ महादेव कुमार महतो ने कहा कि झारखंड के विकास में ग्रामीण योजनाओं की अहम भूमिका है. पंचायत स्तर पर किये जा रहे कार्यों को और पारदर्शी व जनहितकारी बनाने की जरूरत है. सीओ आफताब आलम ने कहा कि मनरेगा और आवास योजनाओं ने ग्रामीणों की आजीविका में सकारात्मक बदलाव लाया है. कार्यक्रम का संचालन विनय गुरु ने किया. मौके पर बीपीओ मनोहर दास, जेइ अभय कुमार व आशीष रंजन,मुखिया रियाज अंसारी, जेइ सोनू कुमार, चंदन कुमार सहित प्रखंड सह अंचल के कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है