Bokaro News : खुशियों वाली दिवाली मनाने का लिया संकल्प
Bokaro News : मीठी दिवाली अभियान के तहत प्रभात खबर की टीम मंगलवार को फुसरो स्थित भरत सिंह पब्लिक स्कूल पहुंची.
फुसरो, मीठी दिवाली अभियान के तहत प्रभात खबर की टीम मंगलवार को फुसरो स्थित भरत सिंह पब्लिक स्कूल पहुंची. मौके पर छात्र-छात्राओं ने मीठी दिवाली मनाने का संकल्प लिया. कहा कि हम यह त्योहार केवल उपहार और पटाखे से नहीं, बल्कि प्रेम, शांति और खुशियों के साथ मनायेंगे. घरों को दीये और रंगोली से सजायेंगे. मौके पर प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, रूबी चटर्जी, बबीता सिंह, सर्वण कुमार, धर्मवीर चौधरी, बीके दास, शिवकुमार सिंह, आरके पाठक, अजीत ठाकुर, सविता गुप्ता, इंद्राणी घोष, नीतू सिन्हा, सीमा कुमारी, संजू कुमारी, सादिक हुसैन, भैरू सिंह, रजनी वर्मा, खुशबू कुमारी, सिंपू सिंह सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
किसने, क्या कहा
प्राचार्या ने कहा कि शिखा चटर्जी सच्ची दिवाली वही है, जब हम किसी के चेहरे पर मुस्कान लाये. मिठास केवल मिठाइयों से नहीं, हमारे व्यवहार और शब्दों में होनी चाहिए. इस दिवाली प्रेम, सद्भावना और मिठास बांटे. सफाई रखने के लिए लोगों को भी जागरूक करेंगे. छात्रा अंजली कुमारी ने कहा कि दिवाली के त्योहार में खुशी मनायेंगे और खुशी बांटेंगे. इस बार घर और आंगन मिट्टी के दीयों के सजायेंगे. छात्रा साक्षी कुमारी ने कहा कि दिवाली का मतलब है परिवार और खुशियां. मिट्टी के दीये और रंग-बिरंगी रंगोली से अपने घरों को सजाना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
