Bokaro News : कथारा कोलियरी में दो साल से खड़ी है करोड़ों की मशीन

Bokaro News : कथारा कोलियरी में दो साल से करोड़ों रुपये की मशीन मरम्मत के अभाव में खड़ी है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 8, 2025 11:34 PM

कथारा, सीसीएल कथारा कोलियरी के आउटसोर्सिंग आरए माइनिंग होल रोड में लगभग दो साल से करोड़ों रुपये की मेरियन शॉवेल मशीन संख्या-1844 मरम्मत के अभाव में खड़ी है. इसके से कई पार्ट्स-पुर्जे की चोरी भी हो चुकी है. इस मशीन को सुरक्षित स्थान पर खड़ा रखने का मुद्दा सेफ्टी सदस्यों की मासिक बैठकों में उठाया जाता है. जानकारी के अनुसार उक्त मशीन को प्रबंधन सर्वे ऑफ करने पर विचार कर रहा है. प्रभारी पीओ कृष्ण मुरारी ने कहा कि मशीन की मरम्मत में अधिक खर्च आयेगा. इसके कारण मशीन को रनिंग में नहीं लाया जा सकता है. परियोजना से पेपर मुख्यालय रांची भेज दिया गया है. जवाब आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है