झारखंड में आसमान से बरसी मौत, 9 मवेशियों ने तोड़ा दम, किसानों पर टूटा वज्रपात का कहर

Lightning Strike Death: झारखंड के बोकारो जिले में गुरुवार को आसमान से मौत बरसी. इसमें नौ मवेशियों की मौत हो गयी है, जबकि एक की हालत गंभीर है. ये घटना ऊपरघाट की है. यहां वज्रपात के कहर में नौ मवेशियों की जान चली गयी. इस आसमानी आफत से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

By Guru Swarup Mishra | April 17, 2025 6:46 PM

Lightning Strike Death: बेरमो (बोकारो), राकेश वर्मा-नावाडीह प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट की पलामू पंचायत के अदलबेड़ा-रामारहरिया में गुरुवार की शाम जोरदार बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात के कहर से नौ मवेशियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. एक मवेशी की हालत गंभीर है, उसे गोबर का लेप लगाया जा रहा है. आसमानी आफत से किसानों को बड़ा झटका लगा है. रो-रोकर उनका बुरा हाल है.

इन किसानों के मवेशियों की हुई है मौत

बोकारो जिले की पलामू पंचायत के किसान कोटेश्वर गंजू की एक गर्भवती गाय, सोनाराम गंजू की एक गर्भवती गाय, एक बैल, एक बछड़ा, जालेश्वर गंझू की एक गाय, एक बछड़ा, होपन मांझी का एक बैल, पुरन गंझू का एक बैल और अंधुवा निवासी जीतू मांझी का एक बैल शामिल है. केतरा गंझू का बैल घायल हो गया है.

जामुन के पेड़ पर हुआ वज्रपात

अदलबेड़ा-रामारहरिया में दो दर्जन से अधिक मवेशी चर रहे थे. उसी दौरान बारिश शुरू हो गयी. बारिश शुरू होने के बाद कुछ मवेशी भागने लगे और घर पहुंच गए, जबकि करीब दस मवेशी वहीं जामुन के पेड़ के नीचे पानी से बचने के लिए पहुंच गए. उसी दौरान वज्रपात की चपेट में दस मवेशी आ गए. इसमें नौ मवेशियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. एक मवेशी को गंभीर हालत में किसान उठाकर घर ले गए. मरने वाले मवेशियों में दो गायें गर्भवती थीं.

पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग

घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा नेता सह पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गोविंद किस्कू, झामुमो नेता देवीलाल मांझी, बीस सूत्री अध्यक्ष बृजलाल हांसदा घटनास्थल पर पहुंचे और बीडीओ प्रशांत हेम्ब्रम, सीओ अभिषेक कुमार को सूचना दी. उन्होंने सभी किसानों को मुआवजा देने की मांग की. इस हादसे से पहले कंजकिरो के झापाटोंगरी में भी वज्रपात से 13 मवेशियों की मौत हो गयी थी, लेकिन मुआवजा को लेकर किसान आज भी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. जिला परिषद सदस्य खुशबू महतो ने जिला और प्रखंड प्रशासन से यथाशीघ्र किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.

ये भी पढ़ें: IMD Red Alert: झारखंड में अगले तीन घंटे में आंधी-तूफान, बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात, रेड अलर्ट जारी