Bokaro News : बिना अनुमति हो रहा छाई का उठाव

Bokaro News : डीवीसी की जमीन पर गिरायी गयी छाई का उठाव डीवीसी प्रबंधन से बिना अनुमति लिये किया जा रहा है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 22, 2025 11:47 PM

बोकारो थर्मल, कथारा-गोमिया मेन रोड पर छिलका पुल के पास डीवीसी की जमीन पर गिरायी गयी छाई का उठाव डीवीसी प्रबंधन से बिना अनुमति लिये किया जा रहा है. यहां छाई गिराने के बाद उसे मिट्टी से ढंक दिया गया था, ताकि क्षेत्र में प्रदूषण नहीं फैले. मामले को लेकर डीवीसी के डीजीएम काली चरण शर्मा ने कहा कि गुरुवार को मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

ऐश पौंड के रिकवरी सिस्टम का रॉड काट कर ले गये चोर

बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के ऐश पौंड के रिकवरी सिस्टम में लगे लोहे के रॉड चोर काट कर ले गये हैं. रिकवरी सिस्टम का निर्माण दस साल से भी ज्यादा समय से बंद है. उक्त कार्य मैकनेली भारत नामक कंपनी को दिया गया था. वर्तमान में फिर से निर्माण कार्य शुरू किया जाना है. इसके पूर्व ही रिकवरी सिस्टम में लगा 16-20 एमएम के रॉड चोर काट कर ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है