Bokaro News : जीवन की शुरुआत ही होती है खेल से : फादर अरुण

Bokaro News : संत जेवियर स्कूल में सीआइएससीइ जोनल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025

By MANOJ KUMAR | July 14, 2025 12:55 AM

Bokaro News : संत जेवियर्स विद्यालय बोकारो में शनिवार को सीआइएससीइ जोनल फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्राचार्य अरुण मिंज एसजे ने किया. कहा : खेल न केवल शरीर को स्वस्थ बनाता है, बल्कि मन व मस्तिष्क को भी तरोताजा रखता है. जीवन की शुरुआत ही खेल से होती है. बचपन के खेल को लगातार बदलते समय के साथ भी बनाये रखने की जरूरत है. आज के समय की मांग खेल है. खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं है. यह जीवन के मूल्य, आत्मानुशासन व नेतृत्व क्षमता का व्यावहारिक समावेश है. विजेता व उप विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे सहित सभी उप प्राचार्य व उप प्राचार्या व अतिथियों ने शील्ड प्रदान किया.

अंडर 17 में जेवियर बोकारो, अंडर 14 में गोमो, अंडर 19 में एफआरआइ बन विजेता :

टू्र्नामेंट में 10 शिक्षण संस्थानों में संत जेवियर बोकारो, डी-नोबिली एफआरआइ, मैथन, सीएमआरआइ, सिंदरी, भूली, सीटीपीएस, गोमो, कोड़ाडीह, लोयोला स्कूल के अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 वर्ग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. अंडर 17 वर्ग में प्रथम स्थान संत जेवियर बोकारो, द्वितीय स्थान डीएनएस सीएमआरआइ व तृतीय स्थान डीएनएस सिंदरी को मिला. अंडर 19 वर्ग में प्रथम स्थान डीएनएस एफआरआइ, द्वितीय स्थान डीएनएस सीएमआरआइ व तृतीय स्थान संत जेवियर बोकारो को मिला. वहीं अंडर 14 वर्ग में प्रथम स्थान डीएनएस गोमो, द्वितीय स्थान संत जेवियर बोकारो व तृतीय स्थान डीएनएस एफआरआइ को प्राप्त हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है