Bokaro News : मार्ग में भू-धंसान, दहशत में ग्रामीण

Bokaro News : झिरकी गांव के मार्ग पर शनिवार रात लगभग 12 बजे भू-धंसान हो गया. इससे ग्रामीण दहशत में हैं.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | September 28, 2025 10:57 PM

कथारा, सीसीएल कथारा कोलियरी तीन नंबर माइंस सटे झिरकी गांव के मार्ग पर शनिवार रात लगभग 12 बजे भू-धंसान हो गया. इससे ग्रामीण दहशत में हैं. झिरकी यादव टोला तालाब से सटे कथारा कोलियरी तीन नंबर माइंस कोयला फेस पर वर्षों से चल रहे अवैध खनन के कारण जहां-तहां सुरंगें बना दी गयी हैं, जिसके कारण यह घटना हुई. रात्रि में शौच के लिए तालाब के आसपास गये किसी ग्रामीण की नजर पड़ी तो इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी. सुबह भू-धंसान की जानकारी ग्रामीणों द्वारा परियोजना प्रबंधन और कथारा ओपी की दी गयी. परियोजना प्रभारी पीओ सह खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी, सर्वे पदाधिकारी महेश महतो, एसके गुप्ता, सुरक्षा प्रभारी नागेश्वर नोनिया और ओपी थाना प्रभारी राजेश प्रजापति घटनास्थल पहुंचे और घटना जानकारी ली. बाद में कोलियरी प्रबंधन द्वारा डोजर मशीन से भू-धंसान स्थल को मिट्टी से भर कर समतल कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है