Bokaro News : कोयलांचल ने बाबा साहेब को दी श्रद्धांजलि

Bokaro News : संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर का 70वां परिनिर्वाण दिवस शनिवार को जगह-जगह मनाया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | December 6, 2025 11:47 PM

संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर का 70वां परिनिर्वाण दिवस शनिवार को जगह-जगह मनाया गया. भीम आर्मी भारत एकता मिशन फुसरो नगर कमेटी की ओर से पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित प्रस्तावित बोर्ड के समीप कार्यक्रम किया गया. लोगों ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोवर्धन रविदास ने की. वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब के बताये रास्ते पर चलकर समतामूलक समाज का निर्माण किया जा सकता है. आज भी समाज में छुआछूत, अंधविश्वास, अशिक्षा आदि कुरीतियां हैं, जिसे दूर करना होगा. मौके पर ललन राम, मेघू दिगार, फूलचंद रविदास, संजु किंडर, संध्या बौद्ध, कुसुम कुमारी, राजेश राम सुपन, नकुल रविदास, बिट्टू घाॅसी, प्रकाश तुरी, रंजीत कौल, अनिल पौल, अशोक कुमार भुईयां, बिनोद रविदास, मनोज शर्मा, छोटू कुमार, सुनिल भुईयां, राज सहनी, विजय पासवान, दीपक विश्वकर्मा आदि थे.

सीसीएल ढोरी खास भूमिगत खदान सभागार में लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. पीओ आरएन सिंह ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर सीसीएल सीकेएस के ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष हीरालाल रविदास, मैनेजर मृत्युंजय कुमार, माइन इंचार्ज आर मीणा, अमीष कुमार, सर्वेयर उमाचंद्र, इनमोसा एरिया अध्यक्ष तुलसी महतो, शाखा सचिव रामाशंकर सिंह, सुदर्शन सेन, भोला नाथ सिंह, श्याम प्रसाद, देवराज प्रसाद मोदी, गौतम कुमार, एटक नेता जवाहर लाल यादव आदि थे. संडे बाजार रविदास बस्ती स्थित विकास क्लब में बाबा आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण बेरमो एसडीएम मुकेश कुमार मछुआ ने किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के विचारों को पुनर्जीवित करने का संकल्प लेना चाहिए. मौके पर सीटू नेता विजय कुमार भोई, मनोज कुमार पासवान, श्याम नारायण सतनामी, आनंद सिंह, सुरेश राम, प्रमोद राम, राजेश राम, रॉकी कुमार, संतोष राम, विजय कुमार, वीरेंद्र राम, सुरेंद्र कुमार, कैलाश राम, बंधन राम, जागेश्वर राम,अरविंद, गणपत राम, भारत पासवान आदि थे. आरकेएमयू कथारा क्षेत्रीय कमेटी की ओर से कथारा कोलियरी पीओ कार्यालय के निकट आंबेडकर चौक में कार्यक्रम किया गया. पदाधिकारियों और सदस्यों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वक्ताओं ने कहा कि नये श्रम संहिता को लेकर कोयला मजदूर चिंतित हैं. मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर सिंह, क्षेत्रीय सहायक सचिव खगेश्वर रजक, ललन रविदास, गणेश राम, विकास सिंह, धनेश्वर सिंह, माणिक चंद कुमार, भीम चौहान थे.

गोमिया बैंक मोड़ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

गोमिया बैंक मोड़ स्थित बाबा साहेब के प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा हुई. कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध वंदना के साथ हुई. इसके बाद लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहेब ने भारत के लोकतंत्र की मजबूत नींव को गढ़ा था. उनके विचार सदैव समाज को प्रेरित करते रहेंगे. मौके पर विनोद पासवान, राजकिशोर अम्बेडकर, गंदौरी राम, मदन रविदास, रामकिशुन रविदास, बद्री पासवान, राजकुमार यादव, धर्मनाथ बौद्ध, रेवत रविदास, बाबूचंद, मुकेश राम, सुनीता देवी, पूनम देवी, गीता देवी, सिकंदर रविदास, राकेश कुमार, सुधीर कुमार थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है