Bokaro News : कथारा में दिखेगा लंदन के होल बोर्न हवेली का प्रारूप का पंडाल
Bokaro News : 1960 में स्टाफ कॉलोनी के एक क्वार्टर से हुई थी दुर्गा पूजा की शुरुआत
Bokaro News : कथारा मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर में लंदन का होल बोर्न हवेली के प्रारूप का भव्य पूजा पंडाल बनाया जा रहा है. लगभग छह लाख रुपये की लागत से सरिता टेंट हाउस जरीडीह बाजार के शिशिर कुमार मंडल की देखरेख में 16 सदस्यीय टीम एक माह से पंडाल के निर्माण कार्य में लगी है. पंडाल नवरात्र के पांचवी तिथि तक पूरा हो जायेगा. प्रतिमाओं का निर्माण पश्चिम बंगाल के कन्हाई पाल व उनकी टीम कर रही है. इसमें लगभग 80 हजार रुपये खर्च होंगे. वहीं लाइटिंग पर लगभग 1 लाख 10 हजार रुपये खर्च होंगे. इस वर्ष पूजा को सफल बनाने में कमेटी अध्यक्ष दशरथ महतो कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल, सचिव रामेश्वर कुमार मंडल, आशीष चक्रवर्ती, अवधेश पांडेय, राजेंद्र तिवारी, रवींद्र यादव, रमेश यादव, हरिश्चंद्र सिंह, दिनेश कुमार, संजय मिश्रा, किट्टू महतो, बरियार महतो, उपेंद्र सिंह, ललन सिन्हा, सुकुमार डे, जेके साहा, अशोक झा, पिंटू शर्मा, संजय मिश्रा, विजय यादव, एसएन नियोगी, महेश महतो, राहुल शर्मा, जयप्रकाश पांडेय, राजेंद्र राम, विकास सिंह, अमित राय, रंजीत सिंह, रंजीत सिन्हा, बोडिया उत्तरी मुखिया कामेश्वर महतो, दक्षिणी पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, बीरेंद्र मंडल, खिरोधर यादव, संतोष तुरी, पीडी प्रसाद आदि लगे हुए हैं. यहां लगभग 65 वर्षों से दुर्गा पूजा हो रही है. 1960 में स्टाफ कॉलोनी के एक क्वार्टर पूजा की शुरुआत हुई. बाद में 1965 से मंदिर में भव्य तरीके से प्रतिमाएं की पूजा होने लगी.
इन्होंने शुरू करायी थी पूजा :
यहां पूजा शुरू कराने में स्व अमर चंद्र चक्रवर्ती, स्व आरएन झा, स्व सिधेश्वर प्रसाद, स्व टीपी घोष, स्व बीएन साहा, स्व शांति चक्रवर्ती, स्व हरिबल्लभ सिंह, स्व आरएन शर्मा,स्व आरपी सिन्हा, स्व किशोरी सिंह, स्व पुलकित दास आदि शामिल रहे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
