Bokaro News : दामोदर से जल लेकर गौरीनाथधाम गये कांवरिया

Bokaro News : शिवभक्तों के लिए जगह-जगह लगा सेवा शिविर

By MANOJ KUMAR | August 4, 2025 1:14 AM

Bokaro News : बांग्ला मत के तीसरे और हिंदी मत के सावन की अंतिम सोमवारी को भगवान शिव पर जल अर्पण के लिए रविवार को दामोदर व गरगा नदी तट से सैकड़ों श्रद्धालु बंगाल के चिड़का स्थित गौरीनाथ धाम रवाना हुए. हर हर महादेव, बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है, बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है, बोल बम के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. डीजे की धुन पर हजारों श्रद्धालु नाचते-गाते चिड़का धाम गये, जो सोमवार की सुबह जलार्पण करेंगे. इस दौरान मारवाड़ी युवा, भवानी क्लब सोलगीडीह, अमृतसर बाबा का ढाबा सहित दर्जनों जगह सामाजिक कार्यकर्ताओं ने शिव भक्तों की सेवा लिए जगह-जगह सेवा शिविर लगाया था. इधर, चास प्रखंड नवयुवक संघ फुटलाही- मुरलीडीह के दर्जनों कांवरियाें का जत्था रविवार को दामोदर नदी से जल लेकर चिड़का स्थित गौरीनाथधाम के लिए रवाना हुआ. कांवरिया सोमवार को जल चढ़ायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है