Bokaro News : हर-हर महादेव के जयकारे के साथ कांवरिया चिड़काधाम रवाना

Bokaro News : बोल बम व हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा पूरा क्षेत्र

By MANOJ KUMAR | July 21, 2025 12:33 AM

Bokaro News : सावन बंगला मत के पहला और हिंदी मत के दूसरी सोमवारी को भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए रविवार को दामोदर व गरगा नदी तट से सैकड़ों श्रद्धालु बंगाल के चिड़का स्थित गौरीनाथधाम रवाना हुए. बोल बम व हर हर महादेव के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. कई नाचते-गाते चिड़काधाम गये, जो सोमवार की सुबह जलार्पण करेंगे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने शिव भक्तों के लिए जगह-जगह सेवा शिविर लगाया था.

जामकुदर से कांवरियों का जत्था बाबाधाम रवाना

कसमार प्रखंड के जामकुदर से रविवार को कांवरियों का एक जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ. बताया गया कि सोमवार को सभी कांवरिया सुल्तानगंज पहुंचेंगे और वहां से जल उठाकर बाबाधाम के लिए प्रस्थान करेंगे. बुधवार को वे बाबाधाम में जलार्पण करेंगे. समाजसेवी तपन कुमार झा ने सभी कांवरियों को विदा किया. जत्थे में दिनेश प्रसाद, पवन कुमार, सोनू कुमार, पुष्पा देवी, ममता देवी, सेप्पु देवी, सविता देवी, आशा देवी समेत अन्य कई कांवरिया शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है