Bokaro News : वृक्ष गंगा अभियान के तहत निकाली गयी कांवर यात्रा

Bokaro News : अखिल विश्व गायत्री परिवार नावाडीह ने किया आयोजन

By MANOJ KUMAR | August 8, 2025 1:25 AM

Bokaro News : अखिल विश्व गायत्री परिवार नावाडीह की ओर से गुरुवार को वृक्ष गंगा अभियान के तहत ब्लॉक मोड़ नावाडीह से शांतिवन भलमारा तक सात किमी कांवर यात्रा निकाली गयी. विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पेड़ के पौधे लेकर कांवर यात्रा पंच मंदिर, थाना परिसर , मुख्य बाजार, बिनोद चौक, बैंक मोड़, कॉलेज मोड़, कटघारा, बगजोबरा कोदवाडीह होते हुए शांति वन पहुंची. इस दौरान बोल बम, बोल बम आओ वृक्ष लाएं हम, धरती माता करें पुकार वृक्ष लगाकर करो शृंगार, वृक्षारोपण कार्य महान, एक वृक्ष दस पुत्र समान, सुखी धरती करें पुकार वृक्ष ही है मेरा आधार आदि नारे लगाये गये. इससे पूर्व गायत्री परिवार के पंडित डालेश्वर महतो ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शिव स्वरूप पौधों का पूजन कर कांवरधारियों का अक्षत व पुष्प से शुद्धिकरण कर वृक्ष कांवर धारण करवाया गया. मौके पर परिवार के जिला समन्वयक मुकेश मिश्रा ने कहा कि आज के डिजिटल युग में भी पेड़-पौधे भगवान शिव के समान हैं, जो हमें ऑक्सीजन रूपी अमृत प्रदान करते हैं. यदि पेड़-पौधे नहीं रहें तो कोरोनाकाल की भांति हमें ऑक्सीजन खरीदकर जीवन बचानी होगी. कार्यक्रम का का उद्घाटन भूषण प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य सुनील सुमन व अखिलेश सिंह ने पौधा देकर की. वहीं समापन शांतिवन परिसर में गायत्री शांति पाठ के साथ हुआ. मौके पर व्यवस्थापक जितेंद्र शर्मा, प्रखंड समन्वयक धीरज वर्णवाल, बंसत राय, भाजपा नेता फूलचंद किस्कू, मंटु नायक, पुरेंद्र साव, दौलत महतो, ईश्वर साव, कौशल्या देवी, दुलारी देवी, सरस्वती देवी, सुरेश नायक, ताराचंद महतो, मनोज महतो, डिलेश्वर महतो, भुवनेश्वर महतो, लखन नायक, चंद्रदेव महतो, भवानी महतो, केशु महतो, नीलम कुमारी, संगीता कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है