Bokaro News : विस्थापितों के अधिकारों के लिए झामुमो करेगा आंदोलन : जिलाध्यक्ष

Bokaro News : जैनामोड़ में झामुमो के नवगठित वर्ग संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक

By MANOJ KUMAR | August 4, 2025 1:01 AM

Bokaro News : जैनामोड़ स्थित मिश्रा साइड टाउन हॉल में रविवार को झामुमो जिला समिति व नवगठित वर्ग संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक जिला अध्यक्ष रतनलाल मांझी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला अध्यक्ष रतनलाल मांझी ने वेदांता इलेक्ट्रो स्टील, चंदनकियारी के प्रबंधन पर विस्थापितों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि झामुमो जल्द ही विस्थापितों के अधिकारों के लिए एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगा. उन्होंने कारो कोलियरी के विस्थापितों को न्याय दिलाने के लिए भी आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने की बात कही. उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अगले दो महीनों के भीतर अपने-अपने संगठनों का विस्तार करें और पार्टी को मजबूत करें. वहीं बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि सभी वर्ग संगठन मजबूती से काम करें और हेमंत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं. उन्होंने शहरी क्षेत्रों में पार्टी का जनाधार बढ़ाने और महिलाओं एवं युवाओं को झामुमो से जोड़ने पर विशेष जोर दिया. संचालन मुकेश महतो व धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता कुमार आकाश टुडू ने किया. मौके पर केंद्रीय सदस्य जय नारायण महतो, मनोहर मुर्मू, मोहन मुर्मू, युवा जिला अध्यक्ष अमित सोरेन,अशोक मुर्मू, पानबाबू केवट, कोषाध्यक्ष पंकज जायसवाल, जिला कार्य समिति सदस्य सरजू मिश्रा, जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष पंकज मरांडी, फैयाज आलम, मुक्तेश्वर महतो, दिलीप हेंब्रम, मनोज हेंब्रम, मितोन सोरेन, मिथुन मंडल, शांति सोरेन, नियोती कुमारी डे, बबीता देवी, लूदू माझी, रामदयालु सिंह, अजय किस्कू, सोहन मुर्मू, सोनाराम हेंब्रम, प्रमोद तापड़िया, भागीरथ शर्मा, रंजीत महतो, काली पद महतो, सुनील कुमार टुडू,सुमित कुमार, रावड़ी, समर मुंडा,आजाद अंसारी, राकेश शेट्टी, किरण चंद्र बावरी, तुलसी मरांडी, जयप्रकाश हांसदा, तपेश्वर महतो, मोहम्मद समिद आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है