झारखंड में स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री ने कही ये बात,बोले- कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई हुई बाधित

jharkhand news: झारखंड में स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने एक बार फिर संकेत दिये हैं. कहा कि कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है. इस कारण 31 जनवरी के बाद राज्य के स्कूलों को खोल देना चाहिए. कहा कि 13 लाख बच्चे तक ही ऑनलाइन शिक्षा पहुंच पायी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | January 26, 2022 12:11 AM

Jharkhand news: कोरोना संक्रमण के कारण झारखंड में स्कूल-कॉलेज बंद रहने पर उसे खोलने को लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने एक बड़ी बात कही है. बोकारो पहुंचे शिक्षा मंत्री ने स्कूल खोलने को लेकर 31 जनवरी को फैसला लेने की बात दोहरायी. इससे पहले बोकारो के चंद्रपुरा में आयोजित एक कार्यक्रम में भी शिक्षा मंत्री ने 31 जनवरी के बाद राज्य में स्कूल खाेले जाने की बात कही थी. साथ ही कहा था कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग राज्य में बंद पड़े स्कूलों को खोलने संबंधी प्रस्ताव आपदा प्रबंधन प्राधिकार को जल्द देगी. क्योंकि अंतिम फैसला सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता वाली आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में ही लिया जायेगा.

सरकारी स्कूल के 13 लाख बच्चे की ऑनलाइन पढ़ाई कर पा रहे

बोकारो परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए शिक्षा मंत्री श्री महतो ने कहा कि आज भी सरकारी स्कूल के 40 लाख बच्चों में से 13 लाख बच्चे तक ही ऑनलाइन शिक्षा पहुंच पायी है. कोरोना के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई है. उसे हम ठीक करने का काम करेंगे. आज भी सरकारी विद्यालय के बच्चे ऑनलाइन की पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं.

9वीं से 12वी के छात्रों के लिए सीएम से टैब देने की मांग

उन्होंने कहा कि राज्य में 40 लाख छात्र सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं, जिसमे से 13 लाख छात्र ही ऑनलाइन शिक्षा ग्रहण कर पा रहे हैं. यह सरकारी आंकड़ा है. उस आंकड़े पर भी हम गंभीरता से विश्वास नहीं कर सकते हैं. कहा कि 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए मुख्यमंत्री से छात्रों को टैब देने की मांग की गयी है, ताकि उनकी पढ़ाई ठीक से हो सके.

Also Read: झारखंड में स्कूल खोलने को लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दिए संकेत, छात्रों को मिल सकती है खुशखबरी
यूपी में पार्टी की ट्रेन चल पड़ी है, आरपीएन के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा

आरपीएन सिंह के बीजेपी में जाने के सवाल पर शिक्षाा मंत्री श्री महतो ने कहा कि उनके बीजेपी में जाने से कांग्रेस पार्टी खत्म नहीं हो जायेगी. उत्तर प्रदेश चुनाव में पार्टी की ट्रेन की बोगी चल पड़ी है, कोई उसमें चल रहा है, तो कोई उसमें से उतार रहा है. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, महानगर अध्यक्ष मंटू यादव, कलाम अंसारी, हसन कन्हैया सिंह, राजद जिला अध्यक्ष बुध नारायण यादव, जितेंद्र यादव, अशोक कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का बोकारो परिसदन में किया स्वागत.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version