Good News : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मैट्रिक के बोकारो टॉपर को दी बाइक, 75 फीसदी से अधिक अंक लानेवालों को मिली साइकिल

Good News : बेरमो (राकेश वर्मा) : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने झारखंड आंदोलनकारी विनोद बिहारी महतो के जयंती समारोह के मौके पर आज मैट्रिक के बोकारो टॉपर को बाइक दी. 75 फीसदी अंक के साथ पास करनेवाले 350 स्कूली छात्रों को साइकिल देकर पुरस्कृत किया. आपको बता दें कि चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी स्थित उच्च विद्यालय के छात्र अजीत कुमार ने मैट्रिक में बोकारो जिला टॉप किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2020 2:49 PM

Good News : बेरमो (राकेश वर्मा) : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने झारखंड आंदोलनकारी विनोद बिहारी महतो के जयंती समारोह के मौके पर आज मैट्रिक के बोकारो टॉपर को बाइक दी. 75 फीसदी अंक के साथ पास करनेवाले 350 स्कूली छात्रों को साइकिल देकर पुरस्कृत किया. आपको बता दें कि चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी स्थित उच्च विद्यालय के छात्र अजीत कुमार ने मैट्रिक में बोकारो जिला टॉप किया था.

बोकारो जिले के बेरमो स्थित बीआरएल मध्य विद्यालय, भंडारीदह के प्ले ग्राउंड में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. यहां मैदान में बाइक व साइकिल खड़ी थी. मैट्रिक में बोकारो टॉप करनेवाले चंद्रपुरा प्रखंड के तारानारी स्थित उच्च विद्यालय के छात्र अजीत कुमार को बाइक व 75 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवालों को साइकिल दी गयी. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मैट्रिक टॉपर छात्रों को सम्मान से जुड़ी हर Hindi News अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Good news : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने मैट्रिक के बोकारो टॉपर को दी बाइक, 75 फीसदी से अधिक अंक लानेवालों को मिली साइकिल 2

हर स्कूल की लिस्ट के साथ 350 साइकिल सोशल डिसटैंसिंग के तहत खड़ी की गयी थी. साइकिल वितरण को लेकर बैरिकेडिंग भी की गयी थी. कार्यक्रम को लेकर नावाडीह व चंद्रपुरा प्रखंड के 75 फीसदी अंक के साथ परीक्षा पास करने वाले छात्र अभिभावकों के साथ साइकिल लेने के लिये पहुंचने लगे थे. कार्यक्रम की तैयारी में मुखिया वासुदेव महतो, लोकेशवर महतो, जयलाल महतो, भुवनेश्वर महतो, राजकिशोर पूरी, विजय गिरि की अहम भूमिका रही.

Also Read: Good News : मैट्रिक व इंटर के टॉपर को मिली ऑल्टो कार, विधानसभा अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री ने सौंपी कार की चाबी

आपको बता दें कि रांची विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में आज विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो एवं जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने मैट्रिक व इंटर के टॉपर को आल्टो कार देकर पुरस्कृत किया.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version