Bokaro News : डीपीएस बोकारो प्रथम व दी पेंटीकोस्टल स्कूल को मिला द्वितीय स्थान

Bokaro News : श्री अयप्पा पब्लिक विद्यालय में अंतर-विद्यालयीय विरासत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स बोकारो ने किया आयोजन.

By ANAND KUMAR UPADHYAY | January 13, 2026 10:31 PM

बोकारो, डॉ राधाकृष्णन सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स बोकारो की ओर से मंगलवार को श्री अयप्पा पब्लिक विद्यालय सेक्टर पांच में अंतर विद्यालयीय विरासत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. डीपीएस बोकारो प्रथम, दी पेंटीकोस्टल असेंबली स्कूल, सेक्टर 12 द्वितीय व आदर्श विद्या मंदिर चास तृतीय स्थान पर रहा. यह प्रतियोगिता सात चरणों में आयोजित की गयी थी. इससे पहले सहोदया के अधिकारियों ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. डॉ राधाकृष्णन सहोदया के महासचिव और एआरएस पब्लिक स्कूल बोकारो के प्रधानाचार्य विश्वजीत पात्रा ने विरासत आधारित शिक्षा के महत्व पर बल दिया. वहीं विजेता टीम को ट्रॉफी, पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल की प्रधानाचार्या पी शैलजा जयकुमार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम में सहोदया के कोषाध्यक्ष और गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार, डॉ राधाकृष्णन सहोदया के शैक्षणिक सचिव और क्रिसेंट पब्लिक स्कूल, बोकारो के निदेशक अक्षत गुप्ता सहित अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है