Crime News: बोकारो के चास में 40 लाख की लूट, मास्क पहने अपराधियों ने इंडियन बैंक में घटना को दिया अंजाम

बोकारो के चास स्थित इंडियन बैंक में अपराधियों ने 40 लाख रुपये की लूट की है. हथियार के बल पर बैंक कर्मियों को बंधक बनाकर इस घटना को अंजाम दिया. इस मामले में एसपी ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम गठित की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2022 3:47 PM

Jharkhand Crime News: बोकारो जिला अंतर्गत चास थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास इंडियन बैंक में छह अपराधियों ने 40 लाख रुपये की लूट कर ली है. सभी अपराधी मास्क पहने हुए थे. सभी के पास पिस्टल देसी बम था. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी चंदन कुमार झा, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर बैंक कर्मियों से पूछताछ की. साथ ही CCTV फुटेज की पड़ताल कर रहे हैं. इससे पहले चास थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और बैंक के अंदर रखे एक जिंदा बम को बरामद किया.

क्या है मामला

चास थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा के पास इंडियन बैंक है. बुधवार को सभी छह अपराधी बाइक से बैंक पहुंचे. इस दौरान सभी अपराधी मास्क पहने हुए थे. जिस वक्त अपराधी बैंक के अंदर प्रवेश किया, उस वक्त बैंक के अंदर तीन से चार ग्राहक ही थे. इसी मौके का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. बैंक में आते ही अपराधियों ने सबसे पहले बैंक के सुरक्षा गार्ड को पिस्टल से सिर पर मारकर घायल कर दिया. उसके बाद अन्य बैंक कर्मियों को बाथरूम में बंद कर महिला कैशियर और गार्ड को अपने कब्जे में लिया.

अपराधियों ने बैंक में लगे CCTV कनेक्शन को भी काटा

कैशियर को अपने कब्जे में लेकर अपराधियों ने लॉकर की चाबी लेकर लॉकर खोला. लॉकर खुलते ही उसमें रखा सारा कैश बटोरने के बाद कैश काउंटर में रखे रुपए भी लेकर अपराधी ITI मोड़ की ओर फरार हो गए. अपराधियों ने बैंक में प्रवेश करने से पहले CCTV कैमरा का कनेक्शन भी काट दिया था. इस दौरान सुरक्षा गार्ड को मारकर गंभी रूप से घायल कर दिया. घायल सुरक्षा कर्मी का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

Also Read: धनबाद : टुंडी के इस स्कूल में कभी भी हो सकता है हादसा, जर्जर भवन में पढ़ने को विवश हैं बच्चे

अपराधियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीम गठित

इस संबंध में एसपी चंदन कुमार झा ने बताया कि लगभग 40 लाख रुपये की लूट हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों की तस्वीर भी पुलिस को मिल चुकी है. अपराधियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीम को लगा दिया गया है. एसपी ने बताया कि कुछ अपराधी मास्क लगाए हुए थे, जबकि कुछ का चेहरा खुला हुआ था. उन्होंने आशंका जतायी कि स्थानीय अपराधियों की मिलीभगत से ही इस घटना को अंजाम दिया गया है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version