Bokaro News : हक लेने के लिए लड़ने की जरूरत : जयराम

Bokaro News : जेएलकेएम की ओर से बोकारो थर्मल में जनाक्रोश महासभा का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 5, 2025 10:30 PM

बोकारो थर्मल, जेएलकेएम की ओर से रविवार को बोकारो थर्मल स्थित डिग्री कॉलेज मैदान में डीवीसी प्रबंधन के खिलाफ जनाक्रोश महासभा का आयोजन किया गया. संबोधित करते हुए डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा कि राज्य स्थापना के 25 साल बाद भी विस्थापितों, आंदोलनकारियों और शहादत देने वाले लोगों के परिवारों की स्थिति में सुधार नहीं हो पायी है. राज्य में कोयला खदान, पावर प्लांट, स्टील प्लांट, बारूद कारखाना, खाद कारखाना आदि लगाने के लिए लोगों ने अपनी पूर्वजों की जमीन दे दी. आज वे लोग सवाल कर रहे हैं कि बदले में हमें क्या दिया गया. अपना हक लेने के लिए लड़ाई लड़ने की जरूरत है. कहा कि राज्य के बेरोजगार युवक देश के अन्य प्रांतों और देश से बाहर जाकर काम करने को विवश हैं. नाइजर में आज भी राज्य के पांच मजदूर आतंकवादियों के कब्जे में है. सरकार उन्हें रिहा करवाने में विफल रही है. बाहर जाकर काम करने से बेहतर है कि यहां लड़ कर रोजगार और हक लिया जाये. डीवीसी के अधिकारियों को खदेड़ने की जरूरत है. जेल जाने से विस्थापितों को डरने की जरूरत नहीं है. हमारी जमीन पर उद्योग-धंधे लगाकर हमको आंख दिखाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

राज्य सरकार को भी आड़े हाथों लिया

विधायक ने राज्य सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में विस्थापितों को लेकर कोई नीति नहीं बनायी गयी थी. महासभा को पूजा महतो, मोतीलाल महतो, मनोज यादव आदि ने भी संबोधित किया. सभा का संचालन जिला सचिव खगेंद्र महतो ने किया. मौके पर डॉ दशरथ महतो, नीलकंठ महतो, जगदीश महतो, जगदीश राय, स्नेहा, अनिता महतो, उत्पल मंडल, मुनेश्वर महतो सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है