Bokaro News : लुगुबुरु में अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन शुरू

Bokaro News : लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में सोमवार से तीन दिवसीय 25वां अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन शुरू हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 3, 2025 11:35 PM

महुआटांड़, लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में सोमवार से तीन दिवसीय 25वां अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन शुरू हुआ. सुबह दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान में पाहनों द्वारा विधिवत आराध्य मरांग बुरु, लुगु बुरु, लुगु आयो, घांटाबाड़ी गो बाबा, कुड़कीन बुरु, कपसा बाबा व बीरा गोसाईं का आह्वान करते हुए बोंगा बुरु की गयी. मौके पर डीसी अजय नाथ झा, एसपी हरविंदर सिंह, समिति के अध्यक्ष बबूली सोरेन सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे. डीसी व एसपी ने पुनाय थान में मत्था टेका और बोकारो सहित राज्यवासियों की सांस्कृतिक एकता, सुख, समृद्धि व शांति की कामना की. पूजा के बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया.

डीसी ने कहा कि यह महोत्सव हमारी मिट्टी की खुशबू, संस्कृति और परंपरा की आत्मा व पहचान है. एसपी ने कहा कि हर श्रद्धालु को सुरक्षित, सहज और भक्तिपूर्ण अनुभव मिले, यही हमारा प्रयास है. समिति के अध्यक्ष ने कहा कि देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बोंगा बुरु का लाइव प्रसारण झारखंड गवर्नमेंट टीवी पर किया गया. महासम्मेलन के पहले दिन सोमवार को दोपहर 12 बजे तक 15 हजार से अधिक श्रद्धालु लुगुबुरु पहुंच चुके थे और पहाड़ में सात किमी की चढ़ाई पूरी कर पुनाय थान में बोंगा बुरु की. इनमें हर वर्ग और आयु के श्रद्धालु शामिल हैं. दोपहर बारह बजे के बाद श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आगमन शुरू होने लगा था. देर शाम तक 50 हजार से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंच चुके थे और लुगुबुरु की चढ़ाई शुरू कर चुके थे.

आयोजन को लेकर समिति और जिला प्रशासन सक्रिय है. जिला प्रशासन द्वारा आठ जोन बनाते हुए 70 स्थानों पर दंडाधिकारियों और सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सरकार की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा पर फोकस किया गया है.

बुधवार को होगा मुख्य कार्यक्रम, आयेंगे मुख्यमंत्री

बुधवार को सोहराय कुनामी (कार्तिक पूर्णिमा) पर मुख्य कार्यक्रम होगा. इसमें सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. वे दोरबार चट्टानी स्थित पुनाय थान में मत्था टेकेंगे और दीप प्रज्वलित कर मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है