Bokaro News : इंश्योरेंस कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर की सड़क दुर्घटना में मौत
Bokaro News : गांधीनगर के रवींद्र कुमार सिंह (51 वर्ष) की मौत बोकारो में हुई एक सड़क दुर्घटना में हो गयी.
गांधीनगर, गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हिल टॉप कॉलोनी निवासी रवींद्र कुमार सिंह (51 वर्ष) की मौत शनिवार की देर शाम को बोकारो में हुई एक सड़क दुर्घटना में हो गयी. वे रिलायंस निप्पॉन इंश्योरेंस कंपनी फुसरो शाखा में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. कंपनी के कार्य से बोकारो गये हुए थे और नया मोड़ के समीप खड़े होकर मोबाइल से बात कर रहे थे. इसी दौरान एक एसयूवी ने उन्हें धक्का मार दिया और वहां से भाग गया. गंभीर रूप से घायल श्री सिंह को स्थानीय लोगों ने बीजीएच पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गया में है पैतृक गांव
स्व सिंह के परिवार में पत्नी, दो पुत्र व एक पुत्री हैं. इधर, घटना को लेकर गांधीनगर में शोक की लहर दौड़ गयी. कई लोग शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन पैतृक गांव गया (बिहार) के लारपुर ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
