Bokaro News : ठेका कर्मियों काे 15 तक बोनस भुगतान करने का निर्देश

Bokaro News : कोल इंडिया के ठेका कर्मियों को 15 अक्टूबर तक बोनस का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 10, 2025 11:04 PM

बेरमो, कोल इंडिया और इसकी अनुषंगी इकाइयों में कार्यरत करीब 90 हजार रजिस्टर्ड ठेका कर्मियों को 15 अक्टूबर तक बोनस (पीएलआइ) का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में कोल इंडिया की सभी अनुषांगिक कंपनी मुख्यालय ने अपने एरिया महाप्रबंधकों को पत्र लिखा है. सीसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक (मा.स.-औ.सं) ने छह अक्टूबर को सभी एरिया के महाप्रबंधकों को पत्र लिखा है. इसमें कहा है कि 26 अक्तूबर को कोल इंडिया के जारी आदेश के प्रावधानों के तहत ठेका कर्मियों को संविदाकार-ठेकेदार द्वारा बाेनस राशि का भुगतान किया जाना है. संबंधित ठेकेदार-ट्रांसपोर्टरों पहले ठेका कर्मियों को बाेनस राशि का भुगतान करेंगे. इसके बाद कंपनी से देय राशि वापस लेंगे. जानकारी के अनुसार कोलकर्मियों के अलावा ठेका कर्मियों के सालाना बोनस को लेकर 25 सितंबर को समझौता हो गया था. कोल कर्मियों को बोनस के 1.03 लाख रुपये का भुगतान एक दिन के बाद ही कर दिया गया. ठेका कर्मियों को अभी तक भुगतान नहीं किया गया है.

बोनस का सिलिंग 2024 में बदला

कोल इंडिया के खनन कार्य में लगे ठेका कर्मियों के लिए बोनस की दो सिलिंग निर्धारित है. जिनका वेतन प्रति माह 21 हजार रुपये से कम है, उन्हें सात हजार रुपये बोनस दिया जाना है. जिनका वेतन 21 हजार रुपये से ज्यादा है, उन्हें पीएलआइ (परफॉरमेंस लिंक इंसेटिव) के तहत बोनस दिया जाना है. यानि अब 21 हजार की सिलिंग को खत्म कर दिया गया है, क्योंकि अब ठेका कर्मियों का वेतन हर माह 21 हजार से ज्यादा हो गया है. इसलिए अब पीएलआइ के तहत ठेका कर्मियों को एक माह का वेतन दिया जाना है. इस हिसाब से प्रत्येक ठेका कर्मी को 30 से 35 हजार रुपये तक मिलेगा.

2024 के तय वेतनमान के अनुसार मिलेगा बोनस

ठेका कर्मियों को बोनस का भुगतान वर्ष 2024 में उनके तय वेतनमान के आधार पर एक माह के वेतन जीतना किया जायेगा. 2024 के अनुसार अनस्किल्ड मजदूर को वेतन 01.10.2024 के अनुसार 1250 रुपये, सेमी स्कील्ड-अनस्किल्ड सुपरवाइजरी का 1281 रुपये, स्किल्ड का 1313 रुपये तथा हाइली स्कील्ड मजदूरों का रोजाना का वेतन 1345 रुपये था. मालूम हो कि हर छह माह पर मजदूरों का वीडीए बढ़ता रहता है.

किस कंपनी में कितने हैं ठेका कर्मी (एक जुलाई 2022 के अनुसार)

सीसीएल- 6,461इसीएल- 7,045डब्ल्यूसीएल- 11,107एसइसीएल- 14,912एनइसी- 369

एमसीएल- 21,590

एनसीएल- 20,265सीएमपीडीआइ- 908सीआइएल- 312

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है