Bokaro News : कथारा व स्वांग में नयी वाशरी के लिए जीएम ने स्थल का किया निरीक्षण

Bokaro News : जीएम कंस्ट्रक्शन ने क्षेत्र के अधिकारियों के साथ की बैठक

By MANOJ KUMAR | August 22, 2025 12:40 AM

Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा एवं स्वांग में बनने वाले नयी वाशरी के लिए वाशरी जीएम कंस्ट्रक्शन राजेश कुमार, मुख्यालय सिविल अभियंता रोशन कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया. जीएम कंस्ट्रक्शन पहले जीएम कार्यालय पहुंचे. यहां क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, कथारा वाशरी पीओ अमरेंद्र कुमार एवं स्वांग वाशरी पीओ बी. मोहन बाबू,अमित कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद कथारा वाशरी प्लांट पहुंचे. इसके बाद रॉव कोल सेक्शन कोयला स्टॉक, थिकनर सेक्शन गये. यहां उन्होंने जिस स्थल पर न्यू वाशरी का निर्माण कार्य होगा, वहां पूर्व से रखे स्टॉक कोयले को जल्द से जल्द कंज्यूम कर रेलवे रैक द्वारा डिस्पैच करने के लिए निर्देश पीओ को दिया. इसके बाद वे उन्होंने न्यू वाशरी निर्माण स्थल का निरीक्षण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है