Bokaro News : पीएम विश्वकर्मा योजना की दी गयी जानकारी

Bokaro News : नावाडीह प्रखंड के भेंडरा में पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 19, 2025 10:55 PM

नावाडीह, एमएसएमइ-विकास कार्यालय, रांची द्वारा नावाडीह प्रखंड के भेंडरा स्थित लौहकर्मी प्रशिक्षण सह उत्पादन केंद्र के सभागार में पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों के लिए जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें बोकारो जिले के 200 से ज्यादा शिल्पकारों और कारीगरों ने भाग लिया. उद्घाटन बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम, आइइडीएस सहायक निदेशक गौरव कुमार, जिला उद्योग केंद्र बोकारो के महाप्रबंधक राजेंद्र प्रसाद, एलडीएम बोकारो आबिद हुसैन, प्रीतम कुमार, भेंडरा मुखिया नरेश कुमार विश्वकर्मा आदि ने किया.

बीडीओ ने कहा कि अधिक से अधिक कारीगर और शिल्पकार पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ लें. राजेंद्र प्रसाद ने उद्यमियों के विकास के लिए झारखंड सरकार की योजनाओं के बारे में बताया और लाभार्थियों को जरूरी सहायता का आश्वासन दिया.

कारीगरों और शिल्पकारों को मिलते हैं कई लाभ

गौरव कुमार ने कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना में 18 पारंपरिक विधाओं में कार्य करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों का लाभ दिया जाता है. चयनित लाभार्थियों को पांच-सात दिन का प्रशिक्षण और प्रतिदिन 500 रुपया स्टाइपेंड देय होगा. प्रशिक्षण के बाद टूल किट के लिए 15 हजार रुपये इ-वाउचर के रूप में प्राप्त होंगे. प्रथम चरण में एक लाख तथा द्वितीय चरण में दो लाख रुपये तक का कोलेटरल फ्री ऋण (पांच प्रतिशत ब्याज की दर से) की व्यवस्था की गयी है. पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और पहचान पत्र भी दिया जायेगा. उन्होंने केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं से भी अवगत कराया. जीजीएसइएसटीसी बोकारो के डायरेक्टर डॉ प्रियदर्शी जारूहार ने कहा कि लाभार्थियों को इ-कॉमर्स बाजार के माध्यम से अपने उत्पादों को बेचना चाहिए. भेंडरा टूल्स इंडस्ट्रीज प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर नरेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि परंपरागत कारीगरों के विकास के लिए केंद्र की यह अच्छी योजना है.

भोजनावकाश के बाद तकनीकी सत्र में सहायक प्रोफेसर एवं मार्केटिंग एक्सपर्ट, जीजीएसइएसटीसी बोकारो के विकास कुमार जैन ने डिजिटल मार्केटिंग की बारीकियों से अवगत कराया. एलडीएम कार्यालय के प्रतिनिधि आबिद हुसैन ने बैंक से ऋण लेने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी. आइपीपीबी धनबाद के प्रीतम कुमार द्वारा 58 लाभुकों को आइपीपीबी पोर्टल पर आौर पेटीएम के क्षेत्र सेल्स प्रबंधक जय प्रकाश ने सात पीएन विश्वकर्मा योजना के लाभुकों को पेटीएम पोर्टल पर ऑनबोर्डिंग किया गया तथा यूपीआइ क्यूआर कोड बना कर दिया. बीइसी नावाडीह मोहन प्रसाद व डीइसी किशोर रजक ने झारखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. ब्रांच पोस्ट मास्टर भेंडरा विशाल कुमार, खेशमी के प्रशांत किस्कू, हरिहरपुर के ललन कुमार पांडे ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया. यंग प्रोफेशनल कृष्णा राव ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है