Bokaro News : छात्राओं को दी कानूनी अधिकारों की जानकारी

Bokaro News : झब्बू सिंह मेमोरियल इंटर काॅलेज फुसरो में छात्राओं के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 11, 2025 12:21 AM

फुसरो, झब्बू सिंह मेमोरियल इंटर काॅलेज फुसरो में शुक्रवार को छात्राओं के लिए सेमिनार का आयोजन किया गया. बेरमो इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने सुरक्षा और कानूनी अधिकारों की जानकारी दी. कहा कि कभी भी अपने माता-पिता के विरुद्ध नहीं जाना चाहिए. अभिभावक हमेशा बच्चों की बेहतरी के लिए ही सोचते हैं. कभी-कभी बहकावे में आकर युवती गलत कदम उठा लेती हैं, इससे बचना चाहिए. विकट परिस्थितियों में अपने बड़ों से राय लें. छात्राओं को संदिग्ध या असहज स्थिति में तत्काल पुलिस या परिजनों को सूचित करें. थाना प्रभारी ने बाल विवाह, बाल अपराध, पोक्सो एक्ट, साइबर अपराध, डायल 112, डायल 1930 के बारे में बताया. मौके पर डॉ विजयाश्री, दीपा कुमारी, प्रो सविता कच्छप, डॉ रेणु मिश्रा, स्वीटी कुमारी, फरहा नाज़, सुनीता कुमारी, सुरेखा कुमारी, मंजू कुमारी, अर्चना कुजूर, चंदा सिन्हा, रूबी घोषाल आदि की मौजूदगी रही.

पिट्स मॉडर्न स्कूल में करियर परामर्श सत्र का आयोजन

ललपनिया. पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया में शुक्रवार को करियर परामर्श सत्र का आयोजन किया गया. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी, रांची और कई अन्य प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों सहित प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों ने विद्यार्थियों को विधि के क्षेत्र में विविध उच्च शिक्षा के अवसरों और उभरते करियर बारे में जानकारी दी. पांच वर्षीय बीए एलएलबी और बीबीए एलएलबी एवं तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स पर चर्चा की. कहा कि दो वर्षीय एलएलएम कोर्स कॉरपोरेट और वाणिज्यिक कानून, आपराधिक और सुरक्षा कानून, और अपराध विज्ञान जैसे क्षेत्रों में उन्नत विशेषज्ञता प्रदान करता है. मौके पर प्राचार्य बृजमोहन लाल दास भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है