Bokaro News : बच्चों में कुरान की पढ़ाई के प्रति दिलचस्पी बढ़ायें : डॉ इरफान
Bokaro News : टांड़बालीडीह में हिफजे कुरान प्रतियोगिता, तस्कीन अहमद बने विजेता
Bokaro News :जरीडीह के टांडबालीडीह स्थित जामिया गोसिया अहसनुल उलुम में सोमवार को ऑल इंडिया कंपटीशन हिफजे कुरान प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें देश भर के मदरसों के छात्रों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता को मोहम्मद तस्कीन अहमद ने प्रथम स्थान हासिल किया. उसे 50 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया. द्वितीय पुरस्कार मो हबीबुल्लाह को 30 हजार रुपये तथा तृतीय पुरस्कार मो मसूद शहाबुद्दीन को 20 हजार रुपये दिया गया. मौके पर हजरते अल्लामा अजहर रजा अजहरी और सरपरस्ती पीरे तरीकत हजरत सैय्यद अल्हाज ने कहा कि यह हमारे लिये खुशी का मौका है कि इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश से मो मसूद शहाबुद्दीन, जमशेदपुर से मोहम्मद अमीर खान, सीतामढ़ी बिहार से रेहान राजा, कटिहार बिहार से तहसीन अहमद, बांका से मो हबीबुल्लाह व गिरिडीह से मो हसन राजा फाइनल राउंड में पहुंचे थे. मुख्य अतिथि राज्य के स्वास्थ्य एवं खाद आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि ऐसे प्रोग्राम हमेशा होते रहना चाहिए. इससे बच्चों में क़ुरआन की पढ़ाई के प्रति ओर दिलचस्पी बढ़ती है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि यह प्रतियोगिता कुरान की शिक्षा को बढ़ावा देने और युवा प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया. निर्णायक मंडली में हसन अजहरी, मुश्ताक रजा अजहरी, मुफ्ती मो मिस्वाही, जहांगीर आलम जीतयाई शामिल थे. मौके पर कमेटी के हाजी नसीरुद्दीन, जनरल सेक्रेटरी मंजूर आलम, नाईब सदर मो वकील अंसारी, सेक्रेटरी हाजी अशरफी, प्राचार्य मौलाना मुस्लिम रजा मिस्बाही, अत्ताउल्लाह, आरिज अंसारी, हाजी सलीम अंसारी, ख्वाजा बाबू ,जिलानी अंसारी, तैयब अली, अख्तर, जान बाबू, आलम शोएब मुतालिब, हाजी सलीम, अत्ताउल्लाह सौदागर, तोहित आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
