Bokaro News : लाखों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास

Bokaro News : मंत्री योगेंद्र प्रसाद के विधायक मद से स्वीकृत लाखों रुपये की योजनाओं का शिलान्यास हुआ.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | October 15, 2025 12:31 AM

महुआटांड़. मंत्री योगेंद्र प्रसाद के विधायक मद से स्वीकृत लाखों रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास मंगलवार को उनकी पत्नी गोमिया की पूर्व विधायक बबीता देवी ने किया. कारीटोंगरी में सिदो-कान्हू की प्रतिमा का अधिष्ठापन व शेड, कसियाडीह स्थित सिदो-कान्हू फुटबॉल मैदान में सिदो-कान्हू की प्रतिमा का अधिष्ठापन, कोचाकूल्ही स्थित सरना स्थल परिसर में सरना भवन, ललपनिया बस्ती स्थित कब्रिस्तान में शेड, टीकाहारा में दो पैन युक्त शौचालय और कोदवाटांड़, अइयर, बड़कीपुन्नू व केरी एदलकोचा में पीसीसी पथों की योजनाएं इसमें शामिल हैं.

मौके पर ये थे उपस्थित

शिलान्यास कार्यक्रमों में पूर्व विधायक ने कहा कि आगामी दिनों में कई बड़ी योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. विकास के मामले में गोमिया अव्वल होगा. इस दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लुदू मांझी, मुखिया बबलू हेंब्रम, नमोती देवी व ममता देवी, पूर्व मुखिया बबुली सोरेन, नजमा खातून, पंसस शांति हांसदा, उप मुखिया याकूब अंसारी, मदन मोहन महतो, संतोष साव, धनीराम मांझी, प्रकाश सोरेन, मंझला मांझी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है