Bokaro News : बेरमो में भगवान भरोसे है यातायात व्यवस्था

Bokaro News : बेरमो में ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 16, 2025 11:56 PM

उदय गिरि, फुसरो नगर, बेरमो में ट्रैफिक व्यवस्था भगवान भरोसे है. इसके कारण लोगों को अक्सर सड़क जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. ट्रैफिक नियमों के तहत वाहनों का आवागमन हो इसकी कोई व्यवस्था आज तक नहीं हो सकी है. बेरमो कोयलांचल के बैंक मोड़ फुसरो बाजार, चंद्रपुरा, जारंगडीह, कथारा के अलावा बोकारो थर्मल से लेकर गोमिया मुख्य चौक तक वाहनों का परिचालन नियमों की अनदेखी कर हो रही है. लोग अपनी मर्जी से मुख्य सड़कों के किनारे वाहनों की जहां-तहां खड़ी कर देते हैं. सड़कों के किनारे फुटपाथ और सब्जी की दुकानों के कारण भी समस्या बढ़ रही है.

किसी भी चौक-चौराहे में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए यातायात पुलिस की स्थायी तैनाती नहीं है. फुसरो ओवरब्रिज से फुसरो-कथारा, फुसरो-डुमरी, फुसरो-जैनामोड़ व फुसरो-चंद्रपुरा मार्ग पर ट्रांसपोर्टिंग के भारी वाहनों की भी लगातार आवाजाही बनी रहती है. भारी जाम लगने पर लोग लोकल थाने को खबर करते है, जिसके बाद पुलिस को सड़क जाम हटाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. कोयलांचल में वाहनों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है. कोल व छाई ट्रांसपोर्ट में लगे हाइवा, लोकल सेल के ट्रकों से लेकर यात्री वाहनों व निजी वाहनों के अलावे मोटरसाइकिलों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.

फुटपाथ पर लगती हैं एक हजार से अधिक दुकानें

फुसरो मुख्य बाजार से लेकर करगली गेट तक सड़क किनारे एक हजार से अधिक फुटपाथ दुकानें लगती हैं. फुटकर दुकानों को स्थायी रूप से आज तक बसाया नहीं जा सका है. फुसरो ओवरब्रिज के नीचे नो पार्किंग जोन में भी अस्थायी दुकाने लगती हैं. सब्जियों की दुकानें सड़क के किनारे दोनों ओर लगा दी जाती हैं. खरीदार सड़क पर वाहन खड़ा कर खरीदारी करते हैं. फुसरो के एकमात्र बस स्टैंड पर भी सब्जी की दुकानें लगती हैं व यात्री वाहन सड़कों के किनारे खड़े रहते हैं. युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष बैभव चौरसिया ने कहा कि फुटपाथ दुकानों को स्थायी रूप से बसाने के लिए लगातार नगर पर्षद से आग्रह किया जाता रहा है. लेकिन जगह उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण इन दुकानदारों को स्थायी रूप से बसाया नहीं जा सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है