बोकारो स्टील प्लांट में मजदूर यूनियनों की हड़ताल का असर, मजदूर विरोधी नीतियों का कर रहे विरोध

बोकारो (मुकेश झा) : केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आज पूरे देश में मजदूर यूनियनों ने हड़ताल की है. बोकारो में भी देशव्यापी हड़ताल का असर देखा जा रहा है. बोकारो स्टील प्लांट में सुबह से ही संयुक्त मोर्चा ट्रेड यूनियन के द्वारा प्लांट में प्रवेश कर रहे मजदूरों को बोकारो स्टील के पास सेक्शन के पास रोका जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2020 10:56 AM

बोकारो (मुकेश झा) : केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आज पूरे देश में मजदूर यूनियनों ने हड़ताल की है. बोकारो में भी देशव्यापी हड़ताल का असर देखा जा रहा है. बोकारो स्टील प्लांट में सुबह से ही संयुक्त मोर्चा ट्रेड यूनियन के द्वारा प्लांट में प्रवेश कर रहे मजदूरों को बोकारो स्टील के पास सेक्शन के पास रोका जा रहा है.

Also Read: union strike in jharkhand : यूनियनों की हड़ताल आज, बैंक व अन्य संस्थानों में लगेंगे ताले

बोकारो स्टील प्लांट में आज गुरुवार को देशव्यापी हड़ताल का असर देखा जा रहा है. संयुक्त मोर्चा ट्रेड यूनियन द्वारा मजदूरों को प्लांट में प्रवेश करने से रोका जा रहा है. इस दौरान मजदूरों की आवाजाही भी आज कम देखी जा रही है. अपने तय कार्यक्रम के अनुसार आज सुबह से ही ट्रेड यूनियन के नेता प्लांट के पास पहुंचे हुए थे, जो अपने-अपने यूनियनों के झंडे लेकर सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे.

Also Read: झारखंड के पूर्व डीजीपी डीके पांडेय और उनकी बहू के बीच का विवाद कैसे सुलझा, पढ़िए ये रिपोर्ट

यूनियन के नेताओं की नारेबाजी से माहौल बदला-बदला सा है. सभी आक्रोशित दिख रहे हैं. हड़ताल के दौरान जब मजदूर बोकारो स्टील प्लांट के अंदर जा रहे थे, तो वे अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए. केंद्र सरकार द्वारा श्रम कानून में किये गये बदलाव से मजदूर और मजदूर यूनियन के नेता दोनों ही आक्रोशित नजर आ रहे हैं.

Also Read: लॉन्ग जंप में झारखंड का नाम रोशन करनेवाले राष्ट्रीय खिलाड़ी ऋतिक आनंद का सपना कैसे बिखर गया, पढ़िए ये रिपोर्ट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version