Bokaro News : पिंड्राजोरा के औलगढ़ा गांव मेंअवैध शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

Bokaro News : भारी मात्रा में तैयार शराब, स्प्रिट, मशीनें जब्त

By MANOJ KUMAR | May 15, 2025 1:27 AM

Bokaro News : जिला उत्पाद विभाग ने पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के औलगढ़ा गांव के पंचायत सचिवालय के समीप मंगलवार की देर रात एक निर्माणाधीन मकान में सहायक आयुक्त (उत्पाद बोकारो उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में छापामारी कर नकली विदेशी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इसका संचालन अंकित सिंह व राहुल महथा द्वारा नेपाल महतो के मकान में किया जा रहा था. फैक्ट्री की देख रेख कशियटांड़ निवासी गौतम गोप द्वारा की जाती थी. सभी संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. घटनास्थल से टीम ने 50 लीटर स्प्रिट, 100 पाइपरस 19 पीस, विस्की 889 पीस, विदेशी शराब करीब 60 पेटी 556 लीटर के साथ केरमल 25 लीटर, पंचिंग मशीन, खाली बोतल 55 बोरा, विभिन्न ब्रांड के स्टिकर, ढक्कन, झारखंड सरकार के नकली होलोग्राम आदि जब्त किया है. छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर सह तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो सह चंदपुरा महेश दास व उत्पाद विभाग बल आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है