Bokaro News : महिलाएं शिक्षित, तो तरक्की सुनिश्चित : मीरा

Bokaro News : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9/डी में हुई कार्यशाला में 29 विद्यालयों की 155 शिक्षिकाएं हुईं शामिल

By MANOJ KUMAR | August 25, 2025 12:44 AM

Bokaro News : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर 9/डी में रविवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में जिले के पांच संकुल के 29 विद्यालयों से 155 शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया. उद्घाटन मुख्य अतिथि बोकारो महिला थाना प्रभारी मीरा लकड़ा, मुख्य वक्ता विद्या विकास समिति की प्रदेश सह मंत्री डॉ पूजा ने किया. मौके पर मीरा ने कहा : आज महिला ही महिला की दुश्मन बनी हुई हैं एक महिला दूसरे को आगे बढ़ते देखने से जलन महसूस करती हैं. उसके प्रति दुर्भावना का व्यवहार करती हैं. यदि घर की माताएं शिक्षित हों. एक-दूसरे के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें, तो सभी की तरक्की सुनिश्चित है.

मां से स्नेह पाकर ही बच्चे होते हैं परिपक्व :

डॉ पूजा ने कहा कि महिलाएं किसी भी समाज का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. इनसे स्नेह पाकर ही बच्चे बड़े व परिपक्व होते हैं. कार्यक्रम मातृशक्ति के जागरण का है. कार्यक्रम को प्राचार्य राजेंद्र कामत व समाजसेवी साध्वी झा ने भी संबोधित किया. मौके पर विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह, सहसचिव गुप्तेश्वर प्रसाद, प्राचार्य संजीव कुमार, उपेंद्र पांडे, गीता मिश्रा, शर्मिला सिंह, पंकज मिश्रा, स्नेहा कुमारी, पूनम कुमारी, सुलेखा शर्मा, मीनाक्षी कुमारी, सरोज पांडे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है