Bokaro News : हाइवा ने कार में मारी टक्कर, बाल-बाल बचे कार सवार
Bokaro News : फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग के राजाबेड़ा मोड़ के समीप देर शाम की घटना
Bokaro News : बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग के राजाबेड़ा मोड़ के समीप बुधवार की देर शाम को तेज रफ्तार हाइवा (जेएच 02 बीए 6412) ने कार (जेएच 09 बीबी 1990) को टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक हाइवा लेकर भागने लगा. तभी स्थानीय लोगों ने मोटरसाइकिल से पीछा कर हाइवा को हिंदुस्तान पुल में पकड़ा, परंतु चालक हाइवा को छोड़ अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकला. सूचना पर बेरमो थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल की. मिली जानकारी के अनुसार सुभाषनगर निवासी दिव्या शालिनी अपनी सास व बच्चों के साथ बोकारो से फुसरो आ रही थीं, तभी राजाबेड़ा के समीप विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिससे कार का दाहिना हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के वक्त कार में दो महिलाएं, दो बच्चे सहित चालक मौजूद थे. दिव्या शालिनी बलिदी इलेक्ट्रिकल शेड में इंजीनियर की पद पर कार्यरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
