Bokaro News : झमाझम बारिश से गरमी से मिली राहत

Bokaro News : दोपहर में पसीना से भींगे, फिर बारिश ने भिंगोया. शाम हुआ सुहाना

By MANOJ KUMAR | May 18, 2025 12:52 AM

Bokaro News : शनिवार का मौसम बोकारो के लिए आफत व राहत भरा रहा. सुबह की शुरुआत भीषण गरमी के साथ हुई. लेकिन, रात सुकून देने वाला रहा. दोपहर तक उमस भरी गरमी के कारण लोग पसीना से भींगे, तो दोपहर के ढलान पर आते ही बारिश से बोकारो को भींगों दिया. मौसम का आलम इससे समझा जा सकता है कि अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 16 डिग्री सेल्सियस का अंतर रहा. अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शाम को मौसम सुहाना हुआ, रात को मंद शीतल हवा राहत भरी रही.

शाम चार बजे ही हो गया अंधेरा :

दोपहर की ढलान यानी 2:30 बजे से ही मौसम में बदलाव देखने को मिलने लगा था. साढ़े तीन बजे तक काली घटा ने आसमां को घेर लिया. इसके बाद तेज हवा का झोंका आया. कुछ देर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गयी. पांच बजे तक बारिश होती रही. इस दौरान काले बादल छाने से चार बजे ही अंधेरा छा गया. बारिश से शहर के निचले क्षेत्र में जलजमाव भी हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है