Happy Mother’s Day 2021 : कोरोना काल में भी कर रहीं ड्यूटी, बोकारो की नर्स सफीना खातून छह माह की बिटिया और मरीजों का ऐसे रखती हैं ख्याल

Happy Mother's Day 2021 बोकारो न्यूज (रंजीत कुमार) : कोरोना के बढ़ते संक्रमण का दौर है. हर कोई घर में कैद है. बाहर निकलने से पहले घरवालों के बारे में सोचता है. एक मां अपने बच्चे को छोड़कर तो कतई कोरोना के दौर में बाहर नहीं जाना चाहेगी. मां तो मां होती है, पर सवाल दूसरे की जान की हो, तो एक चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी कभी समझौता नहीं करते. अपने पेशे के प्रति वफादारी निभाने के लिए घर से बाहर निकलते ही हैं. 30 वर्षीया नर्स सफीना खातून भी अपना फर्ज बखूबी निभा रही हैं. सफीना को कोरोना से डर नहीं लगता. बस अपने छह माह की बच्ची और अस्पताल में इलाजरत कोरोना मरीजों की चिंता सताती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2021 3:03 PM

Happy Mother’s Day 2021 बोकारो न्यूज (रंजीत कुमार) : कोरोना के बढ़ते संक्रमण का दौर है. हर कोई घर में कैद है. बाहर निकलने से पहले घरवालों के बारे में सोचता है. एक मां अपने बच्चे को छोड़कर तो कतई कोरोना के दौर में बाहर नहीं जाना चाहेगी. मां तो मां होती है, पर सवाल दूसरे की जान की हो, तो एक चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी कभी समझौता नहीं करते. अपने पेशे के प्रति वफादारी निभाने के लिए घर से बाहर निकलते ही हैं. 30 वर्षीया नर्स सफीना खातून भी अपना फर्ज बखूबी निभा रही हैं. सफीना को कोरोना से डर नहीं लगता. बस अपने छह माह की बच्ची और अस्पताल में इलाजरत कोरोना मरीजों की चिंता सताती है.

सफीना बोकारो के सेक्टर नौ की रहने वाली हैं. रोजाना सुबह आठ बजे को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित कृष्णा नर्सिंग होम आती हैं. पीपीइ किट पहनकर कोविड वार्ड में चली जाती हैं. कोविड मरीजों की सेवा में जुट जाती हैं. खुद के इच्छा के अनुसार देर शाम तक ड्यूटी करती हैं. सफीना कहती हैं कि हर दिन सुबह बेटी को सोते छोड़कर ड्यूटी पर निकल जाती हूं. जिस दिन जगी रहती है, गोद में रहने की जिद करती है. कोरोना आज है कल खत्म हो जायेगा. डरना क्यूं है.

Also Read: Ration In Jharkhand : कोरोना काल में भी राशन की कालाबाजारी, गरीबों के निवाले पर ऐसे डाल रहे डाका, डोर स्टेप डिलीवरी एजेंसी व 2 राशन डीलरों को शोकॉज, पढ़िए राशन घोटाला का कैसे हुआ खुलासा
Happy mother's day 2021 : कोरोना काल में भी कर रहीं ड्यूटी, बोकारो की नर्स सफीना खातून छह माह की बिटिया और मरीजों का ऐसे रखती हैं ख्याल 2

जिस फर्ज को निभाने के लिए उन्होंने नर्सिंग की पढ़ाई की है. उसे ईमानदारी से पूरा भी करना है. अस्पताल से जाने से आधा घंटा पहले खुद को सेनिटाइज करती हूं. घर जाने पर भी खुद को सेनिटाइज करती हूं. स्नान करने के एक घंटे बाद बच्ची को गोद लेती हूं. सावधानी का पूरा ख्याल रखती हूं. परिवार के साथ-साथ समाज का भी ख्याल रखना हमारी जिम्मेवारी है.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड के इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, हल्की बारिश के साथ वज्रपात की आशंका, पढ़िए मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version