Bokaro News: हथकड़ी व रस्सा सहित फरार हुए सुरेश उर्फ एंडरू जेम्स तक नहीं पहुंच सकी जीआरपी
Bokaro News: तेलो स्टेशन में रविवार की देर रात ट्रेन से उतरकर हथकड़ी व रस्सा सहित फरार हुए अभियुक्त सुरेश उर्फ एंडरू जेम्स को मंगलवार तक भी जीआरपी नहीं पकड़ सकी.
जीआरपी चंद्रपुरा थाने में उसके खिलाफ कांड संख्या 16/25, धारा 262 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
ऊना से ट्रांजिट रिमांड पर जमशेदपुर लेजाते समय ट्रेन से हुआ था फरार
बता दें कि रविवार को जमशेदपुर परसुडीह थाना के पुअनि अरविंद कुमार और सअनि रामलाल राम हिमाचल प्रदेश के थाना बागाणी, जिला ऊना से गिरफ्तार कर उसे वहां के न्यायालय से पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड पर ट्रेन से जमशेदपुर ले जा रहे थे. इसी क्रम में सुरेश रविवार की रात करीब पौने एक बजे झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की एसी बोगी बी3 से वाशरूम जाने का बहाना बना पुलिस को धकियाकर तेलो स्टेशन पर उतर गया और रात के अंधेरे में फरार हो गया.
क्या कहते हैं रेल थाना प्रभारी
चंद्रपुरा रेल थाना प्रभारी सत्यदेव राम ने बताया कि दो दिन से तेलो, चंद्रपुरा व आसपास के इलाके में उसकी खोज की जा रही है, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है. बताया कि फरार होने के समय कुछ देर के लिये ट्रेन सिग्नल नहीं रहने से तेलो स्टेशन के निकट रूकी थी. परसुडीह के पुलिस अधिकारी उसे संपर्क क्रांति से मुरी तक तथा वहां से दूसरी ट्रेन से जमशेदपुर लेकर जाते. वहां अभियुक्त को कोर्ट में प्रस्तुत करना था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
