Bokaro News: तुरियो पंचायत सचिवालय में लगा सरकार आपके द्वार शिविर
Bokaro News: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा का कार्यक्रम का आयोजन चंद्रपुरा प्रखंड के तुरियो पंचायत सचिवालय में मंगलवार को किया गया. उद्घाटन चंद्रपुरा प्रखंड विकास पदाधिकारी ईश्वर दयाल महतो, जिप सदस्य नीतू सिंह, तुरियो की मुखिया बीना देवी, पंसस वीणा गिरि, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुभाष महतो ने किया.
बीडीओ श्री महतो ने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से मिलने वाले लाभ से लोगों को अवगत कराया. सबसे ज्यादा 170 आवेदन मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए,अबुआ आवास योजना के 140, मनरेगा में जॉब कार्ड के लिए 20 आवेदन, बिरसा सिंचाई कूप निर्माण के 5 आवेदन, आम बागवानी के दो आवेदन लाभुकों ने जमा करवाया. मौके पर केदारनाथ महतो, समाजसेवी दौलत महतो, धनेश्वर सिंह, पवन राव, सुखदेव महतो, रघु महतो, वार्ड सदस्य धीरज कुमार गिरि , लक्ष्मी कुमारी, तुलिया देवी, करमी देवी, धर्मेंद्र महतो, पुनम सोरेन, पंचायत सचिव सरिता कुमारी, प्रखंड कर्मी जगरनाथ महतो, मिथुन कुमार, लालचंद महतो, मुकेश सिंह , हल्का कर्मचारी चंद्रशेखर पहाड़ियां, उमेश कुमार, आंगनबाड़ी सेविका प्रतिमा देवी, मीरा कुमारी,अनिता देवी, मंजू देवी, सोनी कुमारी, सीता कुमारी, योगेश्वरी देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
