Bokaro News : एसइसीएल के जीएम संदीप परांजये डब्ल्यूसीएल के डीटी के लिए चयनित

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके एरिया के जीएम चितरंजन कुमार भी इंटरव्यू में थे शामिल

By MANOJ KUMAR | August 28, 2025 2:13 AM

Bokaro News : कोल इंडिया की अनुषांगिक इकाई एसइसीएल के जीएम संदीप सुधाकर परांजये का चयन डब्ल्यूसीएल के डीटी पद के लिए कर लिया गया है. बुधवार को डीटी पद के लिए पीइएसबी ने साक्षात्कार लिया, जिसमें कुल 10 अधिकारी शामिल हुए थे. इसमें डीवीसी के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर माइनिंग अमितंजन नंदी, सीसीएल के महाप्रबंधक (ऑपरेशन) राजीव सिंह, सीसीएल रजरप्पा एरिया के जीएम कल्याणजी प्रसाद, डब्ल्यूसीएल के जीएम हर्षद दत्तार, सीसीएल बीएंडके एरिया के जीएम चितरंजन कुमार, बीसीसीएल के जीएम (कॉ-ओर्डिनेशन) धनराज आखरे, सीसीएल के एरिया जेनरल मैनेजर सत्यजीत कुमार, एसइसीएल के जीएम संदीप सुधाकर परांजये. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर माइनिंग उमेश सिंह, एनआइसी इंडिया लिमिटेड के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर बी अनबुचेल भान, एनटीपीसी के एडिशनल जेनरल मैनेजर विक्रम चंद्र दुबे तथा जीएचसीएल के सीनियर जेनरल मैनेजर धनंजय कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है