Bokaro News : जीएम ने कॉलोनियों की स्थिति पर जतायी नाराजगी

Bokaro News : कथारा जीएम संजय कुमार ने जारंगडीह की आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण किया.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 10, 2025 9:33 PM

बेरमो, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के सीसीएल रीजनल सचिव वरुण कुमार सिंह की शिकायत पर कथारा जीएम संजय कुमार ने सोमवार को जारंगडीह की आवासीय कॉलोनी का निरीक्षण किया. इस दौरान अपर बांग्ला, माइनस क्वार्टर, आजाद नगर में लोगों से बात की. नर्मदेश्वर मंदिर अपर बांग्ला और शिव मंदिर 16 नंबर कॉलोनी भी गये. यहां के लोगों की मांग पर 16 नंबर शिव मंदिर की चहारदीवारी कराने और अपर बांग्ला नर्मदेश्वर मंदिर की मरम्मत करने का दिशा निर्देश दिया.

अधिकारियों को दिये कई निर्देश

श्री सिंह ने सभी कॉलोनी की स्थिति से जीएम को अवगत कराया. जीएम ने अपर बांग्ला कॉलोनी, माइंस क्वार्टर कॉलोनी तथा जारंगडीह बाजार से अस्पताल तक रोड बनाने का निर्देश दिया. आवासीय कॉलोनी की स्थिति पर जीएम ने नाराजगी जतायी और अधिकारियों को फटकार लगाते हुए अविलंब सफाई कराने का निर्देश दिया. इस दौरान स्टाफ ऑफिसर सिविल संजय सिंह, टीएसटू जीएम राहुल कुमार, सिविल इंजीनियर मो फिरदौस, यूनियन की ओर से वकील अंसारी,अशोक ओझा, किशुन मंडल, बृजेश सिंह, सुदेश भुइयां, सुजीत सिंह, राजेंद्र चौबे, अनिल सिंह, उमा सिंह, मनोज सिंह, कृष्णा हरि, अर्जुन यादव, बालकिशन पांडे, श्याम बहादुर सिंह, डीपी सिंह, चंद्र प्रकाश दुबे, रिंटू सिंह, हरेंद्र सिंह, राजीव सिंह, कुंजेश्वर मंडल, अविनाश सिंह, छोटू मिश्रा मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है