Bokaro News: गिरिडीह सांसद ने डीसी से की डीएमएफटी मद से कई विकास योजनाओं की अनुशंसा
Bokaro News: गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी) मद से कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की अनुशंसा बोकारो उपायुक्त से की है.
प्रस्तावित योजनाओं में ग्रामीण संपर्क सड़कों का निर्माण, ढक्कनयुक्त नालियां, हाई मास्क लाइट, स्टेज, विवाह मंडप, सामुदायिक भवन एवं पुलिया निर्माण जैसी आवश्यक सार्वजनिक सुविधाएं शामिल हैं. गोमिया पंचायत में ठाकुरबाड़ी की चहारदीवारी और तोरण द्वार निर्माण, पलिहारी गुरुडीह में पीसीसी सड़कों और हाइमास्ट लाइट, तुलबुल पंचायत में छठ घाट तक पहुंच मार्ग, सियारी पंचायत में नीम टोला से ओएनजीसी प्लॉट और तालाब टोला से भुईयां टोला तक सड़क निर्माण की अनुशंसा की है. इसके अलावा सरहचिया में विवाह मंडप और हजारी पंचायत में तालाब से मुख्य मार्ग तक पीसीसी सड़क, गार्डवाल, नाली और हाई मास्क लाइट का प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं स्वांग, होसिर, बांध, साड़म और करमटिया क्षेत्रों में पेवर ब्लॉक, स्टेज, पुलिया, खेल मैदान संपर्क पथ और पीसीसी मार्ग निर्माण की मांग भी उठायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
