Bokaro News : भव्य कलश यात्रा के साथ गोमिया और साड़म में गणेश महोत्सव शुरू

Bokaro News : गणेश महोत्सव प्रेम सद्भाव व भाइचारे का है प्रतीक : माधवलाल सिंह

By MANOJ KUMAR | August 28, 2025 1:15 AM

Bokaro News : गोमिया और साड़म में बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ गणेश महोत्सव शुरू हो गया. साड़म में आयोजित सात दिवसीय 18वां गणेश महोत्सव के संरक्षक पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह की अगुवाई में कलश यात्रा निकाली गयी. 501 महिलाएं व युवतियां कलश लेकर गाजे-बाजे के साथ ‘गणपति बप्पा मोरया, जय गणेश, जय गणेश का जयघोष करते हुए साड़म स्थित मंडप से दामोदर नदी तट पहुंचे, जहां से कलश में जल लेकर पुन: मंडप पहुंचे. मंडप की परिक्रमा कर पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश रखा. मौके पर महोत्सव के संरक्षक सह पूर्व मंत्री श्री सिंह ने कहा कि साड़म में गणेश महोत्सव के आयोजन में सभी धर्म-संप्रदाय के लोग भागीदारी निभाते हैं, जो भाईचारा, प्रेम व सद्भावना को दर्शाता है. महोत्सव के आयोजन में कमेटी के उपाध्यक्ष सूरजलाल सिंह,आकाश लाल सिंह, सचिव पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रकाश लाल सिंह, कोषाध्यक्ष मोहन मुरारी चौधरी, मुखिया शोभा देवी, पंसस विष्णु लाल सिंह, अधिवक्ता मनमोध डे, धनंजय रविदास, पंकज जैन,अरुण डे, जय प्रकाश रविदास, राम प्रसाद पटवारी, अनिल रवानी, देवकी राम, अजीत नारायण प्रसाद, अशोक राम, धीरन डे, पूरन नाग, विकास जैन, हरिदास प्रसाद, आकाश कुमार, अंकुश भंडारी, विजय राम, बलराम पासवान, मेहिलाल, विनोद जैन आदि सक्रिय हैं.

विघ्नहर्ता हैं भगवान गणेश : डॉ लंबोदर

गोमिया काली मंदिर के समीप श्री गणपति समिति की ओर से तीन दिवसीय गणेश महोत्सव बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा में शामिल 501 महिला और पुरुष श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ माथे पर कलश लेकर नगर भ्रमण करते हुए भगत अहरा पहुंचे, जहां से विधिवत जल लेकर मंडप पहुंचे. कलश यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कहा कि भगवान गणेश विघ्नहर्ता हैं. उनकी महिमा अपरंपार है. मौके पर जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पंकज पांडेय, संतोष नायक, अंशु, दुलाल प्रसाद, पूर्व मुखिया ललिता देवी, किशोर नायक, उज्ज्वल कुमार, पवन कुमार, रितेश यादव, ओम वर्मा, सुशीला देवी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है