Bokaro News : फुसरो की श्रुति सीए फाइनल में सफल

Bokaro News : सीए फाइनल परीक्षा में फुसरो निवासी श्रुति सोनी ने सफलता हासिल की है.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | November 4, 2025 12:21 AM

फुसरो, चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) फाइनल परीक्षा में फुसरो जवाहर नगर निवासी श्रुति सोनी ने सफलता हासिल की की है. उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व भाई को दिया है. श्रुति के पिता कृष्णा प्रसाद व्यवसायी और मां पुष्पा सोनी गृहिणी हैं. श्रुति ने कहा कि सेल्फ स्टडी के लिए जो भी समय मिले, उसका सही उपयोग करना चाहिए. लक्ष्य लेकर पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती है. उसने 10वीं भरत सिंह पब्लिक स्कूल, 12वीं डीएवी ढोरी, बीकॉम विमेन्स कॉलेज रांची और एमकॉम इग्नू से किया था. उनके पिता का कहना है कि श्रुति की सफलता उसकी मेहनत और अनुशासन का परिणाम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है