Bokaro News: राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर सभी दायित्व का करें निर्वहन : डीसी

Bokaro News: झारखंड राज्य के 25वां स्थापना दिवस के सफल आयोजन के संदर्भ में रविवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई. डीसी ने स्थापना दिवस के निमित्त आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया.

By MAYANK TIWARI | November 9, 2025 11:10 PM

उपायुक्त ने कहा : झारखंड राज्य स्थापना दिवस का आयोजन गरिमामयी व व्यापक स्तर पर सुनिश्चित किया जाना है. सभी विभागों के पदाधिकारी दायित्वों का संपूर्ण निर्वहन करें. डीसी ने बताया : तिथिवार अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होगा. 11 नवंबर को रन फॉर झारखंड का आयोजन होगा. 12 नवंबर को मेरा झारखंड मेरा गौरव कार्यक्रम के साथ ही स्ट्रीट डांस भी होगा. इसमें खेल पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे. 13 नवंबर को जल छाजन पर सभी प्रखंडों में सेमिनार होगा. 14 नवंबर को जतरा यात्रा का आयोजन पेटरवार प्रखंड मुख्यालय में होगा. इसके अलावा विभिन्न कार्यक्रम झारखंड स्थापना दिवस के संदर्भ में जिला स्तर पर होगा.

उपायुक्त अजय नाथ झा ने सभी पदाधिकारियों को समन्वय के साथ बेहतर तरीके से आयोजन को सफल बनाने का निर्देश दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, सिविल सर्जन अभय भूषण प्रसाद, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, भूमि सुधार उप समाहर्ता सह नजारत उप समाहर्ता प्रभास दत्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी शफीक आलम सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी समेत सभी बीडीओ व सीओ मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है