Bokaro News : बोकारो से बिहार जा रहे कोयला लदे चार ट्रक जब्त

Bokaro News : वन विभाग के अधिकारियों ने की कार्रवाईBokaro News : वन विभाग के अधिकारियों ने की कार्रवाईBokaro News : वन विभाग के अधिकारियों ने की कार्रवाईवन विभाग ने की कार्रवाई

By OM PRAKASH RAWANI | November 5, 2025 12:07 AM

Bokaro News : वन विभाग के अधिकारियों ने की कार्रवाई Bokaro News : जीटी रोड स्थित वन विभाग कार्यालय के समीप वाहन जांच के दौरान कोयला लोड चार ट्रक जब्त किये गये. यह कार्रवाई वन विभाग के आदेशानुसार वनकर्मियों ने की. जब्त ट्रकों में जेएच 10 बीवाइ-8111, जेएच 02एबी-7046, जेएच 09 एएच-9398 एवं जेएच02बीयू-6236 शामिल हैं. प्रभारी वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि वाहन जांच के दौरान उक्त ट्रकों को वनकर्मियों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ट्रकों को तेज गति से भगाने लगे. वनकर्मियों ने पीछा कर ट्रकों को पकड़ा व चालकों से कोयले का पेपर मांगा, लेकिन चालकों ने कुछ ही पेपर दिखाया. जिसकी जांच की जा रही है. जब्त ट्रक को वन विभाग कार्यालय परिसर में लगाया गया है. चारों ट्रक बोकारो से कोयला लोडकर बिहार जा रहे थे. वन विभाग की कार्रवाई के बाद कोयला तस्करों में हड़कंप है. ट्रकों को रात से छुड़ाने का प्रयास किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है