Bokaro News : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनी

Bokaro News : गोमिया आइइएल रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि मनायी गयी.

By JANAK SINGH CHOUDHARY | May 21, 2025 11:00 PM

गोमिया. गोमिया आइइएल रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. लोगों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पंकज पांडेय ने कहा कि स्व गांधी के कार्यकाल में देश में सूचना क्रांति आयी थी. उन्होंने देश के विकास और युवाओं के लिए रोजगार के लिए काफी कार्य किया था. मौके पर अभय सिन्हा, कृष्णा सिंह,अशोक, हमीद, दिलीप साह, राजेश,अब्दुल आदि उपस्थित थे.

शिशु विकास विद्यालय में भी हुआ कार्यक्रम

गांधीनगर. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 34वीं पुण्यतिथि शिशु विकास विद्यालय, संडे बाजार में बुधवार को मनायी गयी. छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा शिक्षकेतर कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. शिक्षक मो असलम तथा निदेशक राम अयोध्या सिंह ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है